शेयर मार्केट में कॉरपोरेट अर्निंग सीज़न चल रहा है. एसबीआई कार्ड्स ने गुरुवार को वित्तवर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित किये जिसमें ब्याज से इनकम में बढ़ोतरी होना बताया गया.एसबीआई कार्ड ने गुरुवार को बताया कि मार्च तिमाही में उसका मुनाफा 19 फीसदी घटकर 534 करोड़ रुपये रह गया. इसकी वजह डिफॉल्ट में बढ़ोतरी है. एसबीआई द्वारा नेट क्रेडिट कार्ड कंपनी एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड (एसबीआई कार्ड) ने पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 662 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. हालांकि एसबीआई कार्ड्स की कुल आय बढ़कर 4,832 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,475 करोड़ रुपये थी. इस वित्तीय परिणाम के बाद शुक्रवार को एसबीआई कार्ड्स के शेयर प्राइस पर असर पड़ेगा. कंपनी के शेयर प्राइस पिछले कुछ दिनों से फोकस में हैं.वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में ब्याज आय भी बढ़कर 2,415 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 2,139 करोड़ रुपये थी.तिमाही के दौरान ग्रोस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स नेट एडवांस के 3.08 प्रतिशत पर थीं, जबकि 31 मार्च, 2024 तक यह 2.76 प्रतिशत थी.इसी प्रकार नेट नॉन परफॉर्मिंग-एक्सिक्यूटेड एसेट क्लास पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के अंत में 0.99 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर 1.46 प्रतिशत हो गईं. परिणामस्वरूप नुकसान और बेड लोन एक साल पहले के 944 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,245 करोड़ रुपये हो गए.पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भी प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष के 2,408 करोड़ रुपये के मुकाबले 20 प्रतिशत घटकर 1,916 करोड़ रुपये रह गया.वित्त वर्ष 2025 में कुल आय बढ़कर 18,637 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष में 17,484 करोड़ रुपये थी। 31 मार्च, 2025 तक कंपनी की बैलेंस शीट का आकार एक साल पहले के 58,171 करोड़ रुपये के मुकाबले 65,546 करोड़ रुपये था.SBI Cards and Payment Services Ltd के शेयर गुरुवार को एक प्रतिशत की तेज़ी के साथ 924.90 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 88.19 हज़ार करोड़ रुपए है. पिछले एक माह मेंस्टॉक में 9% की तेज़ी आई है. पिछले छह माह में एसबीआई कार्ड्स के शेयर प्राइस 30% तक बढ़े हैं.
You may also like
अभी अभीः पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में कल बंद का ऐलान-जानें क्या-क्या रहेगा खुला….
हैदराबाद में PUMA स्टोर का नाम गलत लिखने पर मचा हंगामा
Video: 4 बीबी नहीं रखें तो ख़ाक मर्द हो! मौलाना बोला मुस्लिमों के मरने पर चार औरत बेवा नहीं हुई तो ये इस्लाम की बेइज्जती ♩
स्वामी रामदेव की सेहत का राज: एक बार का भोजन और सात्विक आहार
नाभि के आकार से जानें अपने स्वभाव के राज़