Australia YouTube Age Rule 2025: 16 साल से कम उम्र के बच्चे 10 दिसंबर से यूट्यूब पर अकाउंट नहीं बना पाएंगे और ऐसा करने वाला पहला देश ऑस्ट्रेलिया बनेगा। यूट्यूब का इस्तेमाल कर सकेंगे और यूट्यूब पर वीडियो देख सकेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन करने का बिल संसद से पहले ही हो गया था। इसमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैप चैट, टिकटॉक और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स शामिल थे और तब यूट्यूब को छूट दी गई थी। लेकिन अब सभी को शामिल किया गया है और ऐसा करने वाला ऑस्ट्रेलिया दुनिया का पहला देश है।
माता-पिता की सहमति से मौजूद खातों के लिए कोई छूट नहीं है। प्रतिबंध को लागू करने के तरीके पर काम करने के लिए एक साल का वक्त है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की जिम्मेदारी होगी कि इस उम्र के बच्चे प्लेटफॉर्म पर अकाउंट न बना पाएं। ऐसा न करने पर प्लेटफॉर्म्स पर 282 करोड़ रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा। यूजर्स को अपनी उम्र साबित करने के लिए पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज अपलोड नहीं करने होंगे।
सोशल मीडिया ऐप्स इंडियन यूजर्स सबसे ज्यादा यूज करते हैं। अमेरिका और ब्रिटेन में एक इंसान के लगभग 5 से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट्स हैं, जबकि एक भारतीय कम से कम 11 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चलाता है। भारत में सुप्रीम कोर्ट ने 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर कानूनी प्रतिबंध लगाने वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया था।
You may also like
पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी, 19 किश्तों में किसानों को 3.69 लाख करोड़ से अधिक की धनराशि वितरित
बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
Video: रिवर्स जाते समय महिला ने गलती से ब्रेक की जगह दबा दिया एक्सीलेटर, फिर हुआ कुछ ऐसा जिसे देख उड़ जाएंगे होश
मेरे बैंक खाते के पैसे रख लेना, मुझे मुखाग्नि सिर्फ तू देगा... अंजलि ने सुसाइड नोट में दोस्त को बताया 'हमदर्द'
Russia-Ukraine: पुतिन की दो टूक, नहीं रूकेगा यु़द्ध, यूक्रेन के साथ जारी रह सकती हैं शांति वार्ता