Maharashtra Best Election: महाराष्ट्र में द बेस्ट एम्प्लॉइज कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी चुनाव (BEST चुनाव 2025) के परिणाम सामने आ चुके हैं. इस चुनाव के लिए 18 अगस्त 2025 को मतदान हुआ था. मंगलवार 19 अगस्त 2025 को इसके रिजल्ट की घोषणा होने वाली थी, लेकिन भारी बारिश के कारण वोट काउंटिंग देर से शुरू हुई और परिणाम रात को घोषित किए गए.
ठाकरे ब्रदर्स को लगा झटका
इस चुनाव में सबसे चर्चित ठाकरे ब्रदर्स उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के उत्कर्ष पैनल को 1 भी सीट नहीं मिली, जिससे दोनों भाईयों को बड़ा झटका लगा है. साथ ही यह ठाकरे समूह और MNS पार्टी के लिए भी बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि दोनों आने वाले मुंबई नगर निगम चुनाव में एक साथ लड़ने का प्लान बना रहे हैं. इस चुनाव में सबसे कम चर्चा में रहने वाले शशांकराव पैनल का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है.
खोई 9 साल की सत्ता
बता दें कि बेस्ट पटपेढ़ी में कुल 21 सीटों के लिए इलेक्शन हुए थे, जिसमें शशांकराव पैनल के सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार जीते. वहीं प्रसाद लाड, नितेश राणे और किरण पावस्कर (महायुति) के सहकार समृद्धि पैनल के 7 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की. ठाकरे की शिवसेना ने इस हार के कारण अपनी 9 साल की सत्ता को खो दिया है. ठाकरे ब्रदर्स का इस चुनाव में एक भी सीट न जीतना मनसे और शिवसेना के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गया है.
खतरे में आया ठाकरे ब्रदर्स का भविष्य
ठाकरे की कामगार सेना का बेस्ट पटपेढ़ी पर बीते कई सालों से दबदबा रहा है. इसलिए उनके पास अपनी ताकत दिखाने के लिए इस चुनाव में बेहतरीन मौका था. ठाकरे बंधुओं ने इसके लिए उत्कर्ष पैनल भी बनाया. इसलिए इस इलेक्शन की काफी चर्चा हुई थी, हालांकि अब मनसे और ठाकरे गुट के लिए यह हार बेहद बड़ा झटका साबित हुई है. ठाकरे ब्रदर्स के एक साथ आने के बावजूद इस चुनाव में जीत न पाने से उनके राजनीतिक भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं.
इस चुनाव में ठाकरे ब्रदर्स की हार का क्या प्रभाव पड़ेगा?
ठाकरे ब्रदर्स की हार का प्रभाव उनके राजनीतिक भविष्य पर पड़ सकता है और मनसे और शिवसेना के लिए भी यह हार एक बड़ा झटका साबित हो सकती है.
You may also like
मरते दम तक रहेगा शरीर फिट अगर रोजाना लहसुन को इसˈ खास स्टाइल से खाओगे तो दूर हो जाएगी हर बीमारी
घर की खुदाई में निकली 400 किलो वजनी रहस्यमयी तिजोरी जबˈ खोली गई तो देखने उमड़ा पूरा गांव. जब खुला तो हर कोई रह गया दंग
15 दिन लगातार खा लिया कड़ी पत्ता तो शरीर में जोˈ होगा उसे देखकर खुद को भी नहीं होगा यकीन
70 की उम्र 0 बीमारी! ये 2 बॉलीवुड स्टार्स फिट रहनेˈ के लिए रोज़ पीते हैं अपना यूरिन राज जानकर उड़ जाएंगे होश
घर में शराब रखने को लेकर भी तय है लिमिट देखियेˈ किस राज्य के लोगों को कितनी शराब रखने की है अनुमति