अगली ख़बर
Newszop

क्या भारत में लॉन्च होगी हाइब्रिड Duster? Renault की अगली SUV पर सस्पेंस जारी

Send Push

रेनॉल्ट डस्टर पूरी तरह से नई डिजाइन, दमदार फीचर्स और पावरट्रेन के साथ भारत में वापसी के लिए तैयार है. ये मिड साइज एसयूवी 2026 की पहली छमाही में बिक्री के लिए आएगी. जहां इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति विक्टोरिस और ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर और इस सेगमेंट की दूसरी एसयूवी से होगा. 2026 रेनॉल्ट डस्टर कई इंजन ऑप्शन के साथ आएगी. हालांकि, इसकी आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

Next-Gen Renault Duster इंजन

वैश्विक स्तर पर, 130 बीएचपी, 1.3 लीटर पेट्रोल EDC और 140 बीएचपी, 1.2 लीटर 48V माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आएगी. स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट में 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 1.2 kWh बैटरी पैक और दो इलेक्ट्रिक मोटर हैं. फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी भारत में उपलब्ध डस्टर में ये सभी पावरट्रेन उपलब्ध कराएगी. ये एसयूवी मैनुअल और DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों ऑप्शन के साथ आएगी, जबकि 4X4 ड्राइवट्रेन सिस्टम केवल हाई वेरिएंट के लिए आ सकती है.

Next-Gen Renault Duster हाइब्रिड वेरिएंट

शुरुआत में, बिल्कुल नई केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही आएगी. वहीं, हाइब्रिड वेरिएंट बाद में, शुरुआती लॉन्च के लगभग 6 से 12 महीने बाद, लाइनअप में शामिल होगा. रेनॉल्ट इंडिया 2027 में डस्टर (रेनॉल्ट बोरियल) का 7-सीटर वेरिएंट भी पेश करने की योजना बना रही है. ये तीन-रो वाली एसयूवी 5-सीटर डस्टर के पावरट्रेन, डिज़ाइन, फीचर्स और कई कंपोनेंट्स साझा करेगी. इसका मुकाबला हुंडई अल्काज़ार, टाटा सफारी और महिंद्रा XUV700 से होगा.

Next-Gen Renault Duster फीचर्स

2026 रेनॉल्ट डस्टर, रेनॉल्ट CMF-B मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. इंजन ऑप्शन के साथ इस प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल आने वाली निसान टेक्टन एसयूवी में किया जाएगा, जिसकी हाल ही में आधिकारिक तस्वीरों के माध्यम से वैश्विक स्तर पर शुरुआत हुई है. नेक्सट जनरेशन की डस्टर में 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, लेवल-2 एडीएएस जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें