Hair Care: आजकल के फास्ट एज में लोगों में विभिन्न प्रकार की शारीरिक समस्याएं पाई जाती हैं जिसके साथ-साथ बाल झड़ना भी एक बड़ी समस्या बनकर सामने आ रहा है। उम्र के साथ बाल झड़ना एक आम बात है किंतु उम्र से पहले बाल झड़ना हानिकारक भी हो सकता है।
आमतौर पर देखा गया है कि बाल झड़ने की कई वजह होती है जिसमें मेडिकल कंडीशंस भी शामिल होती हैं लेकिन मेडिकल कंडीशंस के अलावा रोजमर्रा के जीवन में की गई गलतियां भी बाल झड़ने का एक बड़ा कारण बन सकती हैं।
आज के आलेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे उन गलतियों से बच के आप अपने बालों को झड़ने से रोक सकते हैं। अतः हमारे आलेख को पूरा पढ़कर बालों से संबंधित समस्या से निजात पा सकते हैं।
बालों की क्वालिटी के अनुसार करें शैम्पू का प्रयोगहर व्यक्ति के बालों की बनावट और उसकी ज़रूरतें अलग-अलग होती हैं। यदि हम रूखे बालों का शैंपू तैलीय बालों में प्रयोग करें तो इससे बाल खराब हो सकते हैं। ठीक इसी तरह यदि हम तैलीय बालों के शैंपू का प्रयोग रूखे बालों में करें तो स्कैल्प पर जमी गंदगी सही से साफ नहीं हो पाती। इसलिए सदैव अपने बालों के प्रकार के हिसाब से ही शैंपू व कंडीशनर का चुनाव करना चाहिए।
स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल होता है हानिकारकयदि हमें अपने बालों में हेयर जेल, स्प्रे और मूस जैसे स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल अत्यधिक आदत है तो यह हमारे बालों को कमजोर बना सकता है। साथ ही इनके प्रयोग से बाल रुखे और बेजान भी हो जाते हैं जिससे उनके टूटने का खतरा बढ़ जाता है।
गीले बालों को कंघी करने का होता है उल्टा असरजब हमारे बाल गीले होते हैं तो ये अत्यधिक नाजुक होते हैं और इनमें कंघी करने से इनको टूटने का खतरा बढ़ जाता है। बालों को टूटने से बचाने के लिए धोने के बाद उन्हें तौलिए से हल्का सुखाकर चौड़े दांत वाली कंघी के प्रयोग से धीरे-धीरे ही सुलझाना चाहिए।
हर रोज शैंपू करनाबालों को रोज शैंपू करने से भी बाल कमजोर हो जाते हैं इसलिए एक-दो दिन के गैप से ही बालों को शैंपू करना चाहिए।
हीटिंग टूल्स का प्रयोग करनाबालों पर अत्यधिक हीटिंग टूल्स का प्रयोग करने से बालों के टूटने का खतरा बढ़ जाता है और व्यक्ति गंजेपन का शिकार हो सकता है, खासतौर पर कर्ल या स्ट्रेटनिंग करने से बाल कमजोर हो जाते हैं।
You may also like
Beer के साथ भूल कर भी ना खाएं ये चीजें, वरना शरीर को झेलनी पड़ सकती हैं कई दिक्कतें? 〥
दैनिक राशिफल: 04, 05, और 06 तारीख से महा परिवर्तन योग, इन राशि के लोगों की खुल जाएगी बंद किस्मत
Daily Horoscope for May 4, 2025: Opportunities, Cautions, and Cosmic Guidance Across All Zodiac Signs
Aaj Ka Ank Jyotish 4 May 2025 : मूलांक 1 और 4 वालों को आज रुके हुए कार्यों में मिलेगी सफलता, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
खाना खाते है? मगर शरीर को लगता नही? तो आपके पेट में कीड़े है 〥