आगरा में हाल ही में हुई बिलाल की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी फरमान को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान फरमान के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए SN मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इस मामले में अब चौंकाने वाला खुलासा भी हुआ है. आरोपी फरमान की प्रेमिका ने ही बिलाल की हत्या करवाई थी.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले थाना ताजगंज क्षेत्र में चौपाटी के पास एक शव मिला था. शव की पहचान बिलाल के रूप में हुई, जो ऑटो चलाता था. हत्या की जांच के लिए 4 से 5 टीमें बनाई गई थीं. देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी फरमान को गिरफ्तार कर लिया. इस हत्याकांड के एक अन्य आरोपी आमिर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
बुआ के बेटे के साथ बिलाल से भी था प्रेम संबंधपुलिस पूछताछ में आमिर ने बताया कि उसके दोस्त फरमान के प्रेम संबंध अपनी बुआ की बेटी ईशा से थे. ईशा के प्रेम संबंध फरमान के अलावा ऑटो चालक बिलाल से भी थे. जब फरमान को इस बारे में पता चला, तो उसने ईशा से बात की. ईशा ने बताया कि बिलाल उसे तंग कर रहा है और शादी का दबाव बना रहा है. इसके बाद ईशा ने अपने पूर्व प्रेमी फरमान के साथ मिलकर बिलाल की हत्या की साजिश रची. इस हत्याकांड में फरमान के दोस्त आमिर ने भी साथ दिया.
ईशा ने बिलाल का फोन नंबर, ऑटो नंबर और फोटो फरमान को दे दिया. इसके बाद फरमान और आमिर ने बिलाल से दोस्ती की. फिर 20 जून को बिलाल को शराब पार्टी के बहाने बुलाया. फरमान, आमिर और बिलाल ने शराब पी, इसके बाद पहले बिलाल के सिर पर वार किया, फिर उसके हाथ की नसें काटीं और गला भी काट दिया. इसके बाद वे फरार हो गए.
आरोपी को मुठभेड़ के बाद किया अरेस्टमामले में पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी फरमान को गिरफ्तार कर लिया, जबकि आमिर को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. पुलिस ने फरमान के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई छुरी, तमंचा, तीन जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है. अब पुलिस तीसरी आरोपी ईशा की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.
You may also like

गुस्सैल किंग कोबरा का तांडव, नदी किनारे स्नेक मैन के साथ WWE फाइट... 12 फुट लंबे सांप का रेस्क्यू Video

Suicide Due To AI Generated Photo-Video: एआई से फर्जी अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल की कोशिश, फरीदाबाद के छात्र ने कर ली आत्महत्या

पॉकेट मनी के लालच में शुरू किया था कपड़े उतारना, लगी` ऐसी लत बन गई एडल्ट स्टार, आज करोड़ों में खेलती है

Bigg Boss 19: बिग बॉस अशनूर और अभिषेक से नाराज, 'ये' नियम तोड़ने पर दी घर से बेघर होने की सज़ा

संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की फिल्म 'वध 2' अगले साल 6 फरवरी को होगी रिलीज




