टाटा मोटर्स 6 साल के ब्रेक के बाद एक बार फिर से साउथ अफ्रीका की कार मार्केट में एंट्री करने जा रहा है. भारतीय कार कंपनी 19 अगस्त दक्षिण अफ्रीका में प्रवेश करेगी और अपनी मास-मार्केट रेंज में टियागो, पंच, कर्व और हैरियर मॉडल को लॉन्च करेगी. टाटा की ये कारें भारत में बनाई जाती हैं और दक्षिण अफ्रीका को निर्यात की जाएंगी, जहां बजट वाहनों की मांग में भारी वृद्धि देखी जा रही है.
टाटा मोटर्स ने दक्षिण अफ्रीका में अपनी कारों की बिक्री और वितरण के लिए मोटस ग्रुप से हाथ मिलाया है. कंपनी सोशल मीडिया पर अपनी रेंज का टीजर जारी कर रही है और दोनों मॉडलों का पहला सेट एक साथ लॉन्च करेगी. उम्मीद है कि ये गाड़ियां अपने भारतीय मॉडलों जैसी ही रहेंगी, हालांकि बाज़ार और नियमों के अनुसार इनमें कुछ बदलाव होंगे. टाटा टियागो, पंच और कर्व को केवल पेट्रोल इंजन के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है.
अफ्रीका में पहले से मौजूद है टाटाटाटा हैरियर कंपनी की एकमात्र डीजल कार होगी. कम से कम तब तक जब तक कि साल के अंत में टर्बो पेट्रोल इंजन लॉन्च नहीं हो जाता. मांग के आधार पर टाटा आगे चलकर अल्ट्रोज और सफारी जैसी गाड़ियां भी लॉन्च कर सकती है. टाटा मोटर्स यात्री वाहन सेगमेंट में दोबारा आ रही है, लेकिन कंपनी दक्षिण अफ्रीका में टाटा इंटरनेशनल साउथ अफ्रीका के तहत अपने कमर्शियल वाहन पहले से बेच रही है.
बड़ा कार बाजार है अफ्रीकादक्षिण अफ्रीका राइट-हैंड ड्राइव कार का बड़ा बाजार है, जिसमें भारत का ऑटो सेक्टर अहम भूमिका निभाता है. सुजुकी, हुंडई, टोयोटा, महिंद्रा और कई अन्य कंपनियां वहां मौजूद हैं. यह अफ्रीका के सबसे बड़े ऑटो बाजारों में से एक है और टाटा की गाड़ियां कई मेड-इन-इंडिया मॉडलों से मुकाबला करेंगी.
You may also like
सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बिहार एसआईआर मामले में पारदर्शिता बढ़ेगी: शमा मोहम्मद
बांग्लादेश : बंगबंधु पुण्यतिथि से पहले अवामी लीग के नेता गिरफ्तार
हरियाणा: नूंह में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर निकाली गई तिरंगा यात्रा
'शोले' के 50 साल पूरे, हेमा मालिनी ने बताया 'जब तक है जान' गाने से जुड़ा किस्सा
15 अगस्त 2025 को कन्या राशि वालों की किस्मत चमकेगी? जानिए चौंकाने वाली भविष्यवाणी!