सर्दियों में अपराजिता का पौधा सूखने और मुरझाने लगता है क्योकि ये पौधे बहुत नाजुक होता है इस मौसम में पौधे को थोड़ी खास देखभाल की जरूरत होती है तो चलिए जानते है अपराजिता के पौधे की देखभाल कैसे करनी चाहिए और कौन सी खाद डालनी चाहिए।
ठंड में भी नहीं सूखेगा अपराजिताGardening tips-ठंड के सीजन में अपराजिता का पौधा सूखने और मुरझाने लगता है इस मौसम में इस पौधे को खास देखभाल और पौष्टिक खाद की जरूरत होती है। ठंड के मौसम में अपराजिता के पौधे में ज्यादा पानी देने की जरूरत नहीं होती है। इसके पौधे को धूप में रखना चाहिए। आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो अपराजिता के पौधे के लिए बहुत गुणकारी और उपयोगी साबित होती है। इस चीज में कई तत्वों के गुण होते है जो पौधे को सर्दियों में भी फूलों से भरा रखते है और पौधे को सूखने नहीं देते है। ये चीज आपको आपके घर में ही आसानी से मिल जाएगी तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

सर्दियों के मौसम में हम आपको अपराजिता के पौधे में डालने के लिए एप्सम सॉल्ट के बारे में बता रहे है एप्सम सॉल्ट अपराजिता के पौधे के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी होता है क्योकि एप्सम सॉल्ट में मैग्नीशियम और सल्फ़र जैसे पोषक तत्व होते है जो पौधे में फूलों की पैदावार को कई गुना बढ़ाते है। एप्सम सॉल्ट फूलों की पैदावार बढ़ाने के साथ पौधे की ग्रोथ को भी तेजी से बढ़ाने में मदद करता है और पौधे को हरा भरा रखता है अपराजिता के पौधे में एप्सम सॉल्ट का उपयोग जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोगअपराजिता के पौधे में एप्सम सॉल्ट का उपयोग बहुत गुणकारी और असरदार होता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच एप्सम साल्ट को डालकर अच्छे से मिलाना है और इस घोल को पत्तियों पर स्प्रे करना है। ध्यान रहे इसका उपयोग सिर्फ महीने में दो से तीन बार ही करना है। ऐसा करने से अपराजिता के पौधे की ग्रोथ होगी और उसमें ज़्यादा फूल आएंगे।
You may also like
देश के इन 10 से ज्यादा राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी. IMD का अलर्ट ⤙
OMG: परिवार की सारी महिलाओं ने खाया जहर, मर्दों ने भी दी जान देने की कोशिश…मचा हाहाकार ⤙
क्या है चम्बल नदी का सदियों पुराना श्राप जो आज भी लोगों के मन में पैदा करता है खौफ ? वीडियो में जाने क्यों इसके जल से नहीं होता कोई भी शुभ कार्य
Heatwave Alert for Patna and 18 Cities; Northern Bihar Braces for Thunderstorms, Hail Today
मारे गए लोगों की खुली थी पैंट, आतंकियों ने खतना देखकर पर्यटकों को मारी गोली!..