बिहार की राजधानी पटना में एक 10 वर्षीय बच्ची की हत्या के बाद बवाल मचा हुआ है. परिजनों और ग्रामीणों में काफी गुस्सा है. गुरुवार दोपहर ग्रामीणों ने दानापुर-मनेर मुख्य मार्ग पर महिनवा गांव के सामने आगजनी की. साथ ही रास्ते पर ईंट और ड्रम रखकर जाम लगा दिया. फिलहाल पुलिस परिजनों और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का काम कर रही है, लेकिन परिजन आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
दरअसल, पटना के मनेर में हत्या कर पेड़ पर लटकाई 10 वर्षीय बच्ची का शव गुरुवार को मिला. घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप एवं एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. बच्ची मनेर आजाद नगर की रहने वाली थी. 26 अगस्त से ही लापता थी. उसकी गुमशुदगी का मामला मनेर थाना में दर्ज था.
2 दिन से लापता थी बच्चीपरिजनों ने बताया कि बच्ची रतनटोला गांव के पश्चिम महिनावां बगीचे में 26 अगस्त को लकड़ी बिनने गई थी, लेकिन उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी. बच्ची की काफी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला. फिर बच्ची की गुमशुदगी का मामला मनेर थाने में दर्ज कराया गया. तब से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी.
बगीचे में पेड़ पर लटका मिला शवगुरुवार को बच्ची का शव बगीचे में ही पेड़ पर लटका मिला. घटनास्थल गांव से दूर सुनसान आम के बगीचे में है, जहां पानी भरा हुआ है. जानकारी होने पर काफी संख्या में ग्रामीण और परिजन इकट्ठा हो गए. बच्ची का शव देखने के बाद परिजनों और ग्रामीण आक्रोशित हो गए. परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर दानापुर-मनेर मुख्य मार्ग पर महिनवा गांव के सामने जाम लगा दिया. साथ ही आगजनी की. परिजनों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका व्यक्त की.
पश्चिमी सिटी एसपी ने दी जानकारीपरिजनों ने कहा कि दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या कर शव को लटका दिया गया. वहीं मौके पर मौजूद पटना पश्चिमी सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मनेर के महिनवा में एक बगीचे में 10 वर्षीय बच्ची का शव मिला है. प्रथम दृष्टया हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का मामला प्रतीत होता है. बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं पुलिस इसकी भी जांच करेगी.
You may also like
मंत्री हफीजुल हसन अंसारी की सेहत में सुधार, अगले 24 घंटे अहम
जबलपुर एयरपोर्ट से मात्र 9 फ्लाइटों का संचालन, मप्र हाईकोर्ट ने उड्डयन मंत्रालय को भेजा नोटिस
मप्र में गणेश चतुर्थी पर 10 हजार हितग्राहियों का हुआ अपने घर का सपना साकार
पूसीरे चलाएगा पांच जोड़ी फेस्टिव स्पेशल ट्रेन
सिंह राशिफल 29 अगस्त 2025: आज का दिन बदलेगा आपकी किस्मत!