अगस्त 2025 में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की तस्वीर मिली-जुली रही. जहां पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट में सुस्ती देखने को मिली, वहीं टू-व्हीलर कंपनियों ने स्थिर ग्रोथ दर्ज की. इस दौरान ओणम, रक्षाबंधन और गणेश चतुर्थी जैसे त्योहारों ने खुदरा बिक्री को कुछ हद तक सहारा दिया लेकिन डिस्पैच स्तर पर बड़ी बढ़त नजर नहीं आई.
डीलर भी ज्यादा स्टॉक लेने से पीछे हटे
जीएसटी कटौती की उम्मीद में सुस्त पीवी सेलत्योहारों से पहले आमतौर पर कंपनियां बड़ी मात्रा में डीलरों को सप्लाई करती है, लेकिन इस बार माहौल अलग रहा. संभावित जीएसटी कटौती की घोषणा के कारण ग्राहकों ने खरीद टाल दी और डीलर भी ज्यादा स्टॉक लेने से पीछे हटे. छोटे कार और टू-व्हीलर पर अभी 28 प्रतिशत और बड़ी कारों पर 43 से 50 प्रतिशत तक जीएसटी लगता है. ऐसे में टैक्स दरों में बदलाव के बाद कीमतें कम होने की संभावना ने बाजार को असमंजस में डाल दिया.
टू-व्हीलर सेगमेंट ने सालाना बेस्ड पर हुई अच्छी सेल
टू -व्हीलर्स ने रखा ग्रोथ ट्रैक परइसके उलट, ही टू-व्हीलर सेगमेंट ने सालाना बेस्ड पर अच्छा प्रदर्शन किया है. ओणम से लेकर आने वाले नवरात्र और दुर्गा पूजा सीजन ने इस मांग को और भी मजबूत किया है. इसपर विशेषज्ञों का मानना है कि संभावित टैक्स कटौती का फायदा चार पहिया गाड़ियों को ज्यादा मिलेगा, जिससे मांग में 5 से 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
कंपनी ने ईवी में बनाई मजबूत पकड़
हीरो मोटोकॉर्प की सेल में मोटरसाइकिल का बड़ा योगदान रहा है, इसकी 5,01,523 यूनिट्स सेल हुई, जो अगस्त 2024 की 4,78,215 यूनिट्स की तुलना में 4.87 प्रतिशत ज्यादा है. स्कूटर सेगमेंट में कंपनी ने 52,204 यूनिट्स की सेल की, जो पिछले साल की 34,145 यूनिट्स की तुलना में 52.89 प्रतिशत ज्यादा है.
वहीं टीवीएस की बात करें तो, कंपनी ने ईवी में अपनी मजबूत पकड़ बनाई है. अगस्त 2025 में कंपनी ने कुल 25,138 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बेचे जो पिछले साल अगस्त की तुलना में 24,779 यूनिट्स से ज्यादा है.
पीवी मार्केट में एसयूवी सेगमेंट का दबदबा
SUV सेगमेंट का दबदबा कायमआज भी पीवी मार्केट में एसयूवी सेगमेंट का दबदबा कायम है और कुल बिक्री में इनकी हिस्सेदारी लगभग 65-66 प्रतिशत रही. हालांकि टॉप 4 वाहन निर्माता कंपनियों की अगस्त डिलीवरी पिछले साल की तुलना में घट गई. इसको लेकर अनुमान है कि घरेलू पीवी डिस्पैच लगभग 3.3 यूनिट्स रही, जो पिछले साल के 3.5 लाख यूनिट्स से करीब 7% कम है.
छोटी कारों की सेल 36 प्रतिशत घटी
कंपनियों का रुखमारुति सुजुकी ने बताया कि कंपनी के पास फिलहाल लगभग 1.5 लाख यूनिट्स का पेंडिंग ऑर्डर है और करीब 50 दिन का स्टॉक डीलर नेटवर्क में मौजूद है. वहीं मिनी कारों की सेल 36 प्रतिशत घटी, जबकि कॉम्पैक्ट कारों में हल्की बढ़त रही है. एसयूवी सेगमेंट में 14 प्रतिशत की गिरावट आई.
You may also like
उदयपुर में स्कूल की बच्ची से रेप करने वाला जिम ट्रेनर पकड़ा गया, पुलिस लाई सामने तो फूट-फूट रोने लगा
Drew Barrymore की इच्छा: Jennifer Aniston और Adam Sandler के साथ फिर से काम करना
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हराया
PAK vs AFG Highlights: अफगानी पठानों के सामने पाकिस्तान ने डाले हथियार, एशिया कप से पहले खुल गई टीम की पोल
Flood Uttar Pradesh : UP में बारिश का कहर, नदियों में उफान, कई जिलों में स्कूल बंद