सर्दियों के मौसम में करी पत्ता का पौधा सूखने मुरझाने लगता है क्योकि इस मौसम में पौधे में कोहरे और पाले का काफी प्रभाव पड़ने लगता है जिससे पौधे की ग्रोथ भी रुक जाती है। ठंड के मौसम में करी पत्ता के पौधे को धूप में रखना चाहिए और पौधे में दो तीन दिन छोड़कर पानी देना चाहिए। आज हम आपको करी पत्ता के पौधे के लिए एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो पौधे को पाले के साथ कीट रोग से भी बचाती है इस चीज में कई तत्व के गुण होते है जो पौधे के लिए बहुत फायदेमंद होते है। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
करी पत्ता के पौधे में डालने के लिए हम आपको लकड़ी और गोबर के उपले की राख के बारे में बता रहे है। गोबर के उपले की राख करी पत्ता के पौधे के लिए जैविक खाद का काम करती है राख को पौधे में डालने से पौधे को गर्मी मिलती है जिससे पाले का प्रभाव पौधे में ज्यादा नहीं होता है और कीट, फंगस, रोग भी पौधे को नहीं लगते है। करी पत्ता के पौधे में गोबर के उपले की राख डालने से पौधे की ग्रोथ भी तेजी से होती है। राख का इस्तेमाल पौधे में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोगकरी पत्ता के पौधे में राख का उपयोग बहुत लाभकारी और उपयोगी साबित होता है राख का उपयोग करने के लिए पहले करी पत्ता के पौधे में पानी की हल्की सिंचाई करनी है फिर राख का छिड़काव पौधे में करना है जिससे पौधे की पत्तियों में से राख नीचे नहीं झड़ेगी। ऐसा करने से पौधे की ग्रोथ तेजी से होगी और पौधे में हरी-हरी पत्तियां निकलने लगेगी और पौधे में कीट रोग की समस्या भी नहीं आएगी। करी पत्ता के पौधे में राख का उपयोग बहुत फायदेमंद माना जाता है।
You may also like
देश के इन 10 से ज्यादा राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी. IMD का अलर्ट ⤙
OMG: परिवार की सारी महिलाओं ने खाया जहर, मर्दों ने भी दी जान देने की कोशिश…मचा हाहाकार ⤙
क्या है चम्बल नदी का सदियों पुराना श्राप जो आज भी लोगों के मन में पैदा करता है खौफ ? वीडियो में जाने क्यों इसके जल से नहीं होता कोई भी शुभ कार्य
Heatwave Alert for Patna and 18 Cities; Northern Bihar Braces for Thunderstorms, Hail Today
मारे गए लोगों की खुली थी पैंट, आतंकियों ने खतना देखकर पर्यटकों को मारी गोली!..