खूबसूरती की जाल में वह लड़कों को फंसाती थी और फिर उनसे शादी का वादा कर बात करती थी। वह देखने में इतनी सुंदर है कि फिलहाल उसे देखने वाले लोग भी उसके जुर्म की नहीं उसकी सुंदरता की तारीफ कर रहे हैं कि जब लड़की ऐसी हो तो कोई भी ठगा जाए। इस बला का नाम काजल है, जिस पर आरोप है कि वह लड़कों को फंसा कर उनसे शादी करती और फिर पैसे, गहनें और सारा कपड़े लेकर फरार हो जाती है।
काजल और उसका परिवार ऐसे लड़कों को अपनी जाल मे फंसाते थे जिनकी किसी वजह से शादी नहीं हो पाती थी। काजल की कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
तस्वीर में दिख रही दो पुलिस वालों के बीच बैठी यह ख़ूबसूरत लड़की काजल है। काजल की कहानी सुनेंगे तो आप सन्न रह जाएंगे। आप सोचेंगे कि ख़ूबसूरत लड़कियां इस तरह भी कर सकती हैं। प्यार का नाटक करके शादी करेंगी और उसके बाद ठगी। चौंक गए ना आप यह सुनकर। आरोप है कि काजल औऱ उसके परिवार ने चार-पांच राज्यों में इस तरह की ठगी की है।
मथुरा पुलिस ने काजल नाम की एक लडकी को गिरफ़्तार किया है, जिस पर आरोप है के ये अमीर अविवाहित नौजवानों को अपना शिकार बनाती थी। उन से प्यार का नाटक करती थी। प्यार होते ही शादी कर लेती थी। इसके बाद लड़के के परिवार का, उसके घर का सारा गहना, रुपया लेकर भाग जाती थी। इस तरह से उसने 10 से ज्यादा नौजवानों को अपना “शिकार” बनाया है।
काजल के इस काम में उसके पिता भगत सिंह और मां सरोज देवी भी साथ देती थी। पुलिस ने उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, अब काजल भी गुरुग्राम से पकड़ी गई। जब पुलिस उसके पास पहुंची तो वह हंसती-मुस्कुराती रही। उसने जींस-टीशर्ट पहनी थी और उसके हाथों में नवेली दुल्हन की तरह मेहंदी लगी हुई थी।
सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा है कि, यह अमीरजादो को लूट रही थी कोई गुनाह नहीं…अमीरजादो ने भी कभी ना कभी गरीबों को जरूर लूटा होगा। लोगों की सहानुभूति काजल के साथ दिख रही है, लोग उसकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ” जो आप करेंगे वही तो पाएंगे”, दूसरे यूजर ने लिखा, “पाप का प्रायश्चित पाप, पुण्य का प्रायश्चित पुण्य होता है।” एक तीसरे यूजर ने कहा, “पूरा परिवार ठगी में शामिल है लड़की तो हथियार है बस।”
काजल पुलिस के शिकंजे में कैसे फंसीकाजल के खिलाफ पुलिस में पहली शिकायत राजस्थान के सीकर में की गयी। सीकर के दातारामगढ़ थानाधिकारी जय सिंह बसेरा ने मीडिया को बताया कि ताराचंद जाट नाम के शख्स ने शिकायत के बात मामले का खुलासा हुआ। शिकायतकर्ता के अनुसार, उनका परिचय जयपुर में भगत सिंह नाम के शख्स से हुआ था, ताराचंद ने अपने दो बेटों की शादी के लिए लड़की ढूंढी।
भगत सिंह ने अपनी बेटियों काजल और तमन्ना की शादी की बात रख दी। इसके बाद ताराचंद तैयार हो गए। सब फिक्स हुआ और शादी के नाम पर 11 लाख रुपये ले लिए गए। इसके बाद जयपुर के गेस्ट हाउस में शादी हुई, दोनों बहनें दुल्हन बनती हैं।. इसके बाद काजल और उसका परिवार वहीं रुकते हैं और फिर तीसरने दिन बिना किसी को कुछ बताए सारे पैसे, गहनें लेकर फरार हो जाते।
काजल की खूबसूरती ऐसी है कि उसे देखते ही लड़के शादी के लिए तैयार हो जाते थे। वह लड़कों से बात करती और मीठे वादे कर उन्हें भरोसा दिलाती, इसके बाद शादी भी करती मगर फिर गहने-पैसे लेकर फरार हो जाती। इसके बाद वह लगातार अपना ठिकाना बदलती रहती, फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगा रहा है कि कितनों के साथ काजल और उसके परिवार ने इस तरह की ठगी की है।
You may also like
आत्मविश्वासी नेता के रूप में उभरा भारत, जो वैश्विक विज्ञान के भविष्य को आकार दे रहा: जितेंद्र सिंह –
6 महीने में ही लौट रहा है मसालेदार 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 3'! जानिए कब होगा शुरू और कौन- कौन होंगे कंटेस्टेंट्स
भारत-जापान नौसेनाओं का साझा अभ्यास 'जेएआईएमईएक्स-25' संपन्न, आईएनएस सह्याद्रि की भूमिका रही अहम
बिना मारे चूहे इस तरह भगाएं घर से घर की ही` चीजों से दिखेगा रैट किल दवाइयों जैसा असर
रजत बेदी ने सुनाया पुराना किस्सा, कहा- पिता के ऑफिस में ओपन लंच की खास परंपरा थी