मध्य प्रदेश के खंडवा से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पति ने रात के समय पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इससे पत्नी की मौत हो गई. जब पति ने पत्नी पर जानलेवा हमला किया, तब वो गहरी नींद में सो रही थी. दरअसल, घर में जेठ की मौत होने से शोक का माहौल था. ऐसे में महिला दूसरे कमरे में सोने जा रही थी. पति ने कहा- मेरे साथ सोने चलो. तब पत्नी ने उसे यह कहकर मना कर दिया कि घर पर लोगों की भीड़ है. ऐसे में आपके साथ अलग से सोना अच्छा नहीं लगेगा.
बस इसी बात पर पति नाराज हो गया. उसने पत्नी को जान से ही मार डाला. बाद में वो वहां से भागा नहीं. बल्कि लाश के पास ही बैठा रहा. लाश देख परिवार के होश उड़ गए. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को अरेस्ट कर लिया. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. जब पुलिस को उसने हत्या का कारण बताया तो वो भी चौंक गए.
पति के साथ सोने से किया था मना
घटना खंडवा जिले के पंधाना थाना इलाके के कुदाल्दा गांव की है. यहां रहने वाली मालती नाम की महिला की उसके ही पति धर्मेन्द्र ने बेरहमी हत्या कर डाली. दरअसल, मालती रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के लिए मायके गई थी. उसके जेठ ताराचंद की दो दिन पहले मौत हो गई थी, जिसके कारण वो वापस ससुराल लौट आई थी. घर में शोक का माहौल था और मेहमानों की भीड़ भी थी. इसी बीच रात को पति धर्मेन्द्र ने पत्नी मालती से साथ सोने के लिए कहा. लेकिन लोगों की भीड़ होने के कारण उसने पति के साथ सोने से मना कर दिया था. फिर घर में ही दूसरी जगह सो रही थी.
लाश के पास बैठा रहा आरोपी पति
साथ सोने से इंकार करने पर आरोपी पति धर्मेन्द्र को गुस्सा आ गया. उसने गहरी नींद में सो रही पत्नी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ दो वार कर उसकी हत्या कर दी. चीख पुकार सुन घर में मौजूद लोगों की नींद खुली तो देखा कि मालती खून से लथपथ हालत में पड़ी थी और पास ही धर्मेन्द्र बैठा था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति धर्मेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी जेल में है. उसके खिलाफ कार्रवाई जारी है.
You may also like
Rohit Sharma के बाद कौन होना चाहिए Team India का ODI कप्तान? सुनिए क्या बोले Ambati Rayudu
मर्द रात को दूध में मिलाकर खाएं ये चीज बढ़ जाएगीˈ शारीरिक शक्ति रातभर रहोगे एक्टिव
PM Kisan Yojana: अटक जाती हैं आपकी भी किस्त तो यहां कर सकते हैं आप भी शिकायत
झारखंड के उत्तर पश्चिम जिलों में 22 को भारी बारिश की आशंका, ऑरेंज अलर्ट जारी
उज्जैन-नागदा स्टेट हाइवे पर हुई दुर्घटना में एक की मौत, 8 घायल