नई दिल्ली: क्या दुनिया से बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी खत्म होने वाली है? ‘ रिच डैड पुअर डैड ‘ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी (Robert Kiyosaki) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए नई बहस शुरू कर दी है। उन्होंने पोस्ट में लोगों से कहा है कि अगर वे बिटकॉइन खरीदना चाहते हैं तो जल्दी करें। बाद में कहीं ऐसा न हो कि इसे खरीदने का मौका छूट जाए। यानी वह FOMO को रियल बता रहे हैं।
कियोसाकी ने अपनी पोस्ट में बिटकॉइन खरीदने की बात कही है। साथ ही उन्होंने इस क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के कुछ खास कारण बताए हैं। उन्होंने यह बात तब कही जब बिटकॉइन 1.09 लाख डॉलर से ज्यादा पर ट्रेड कर रहा है। उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया है कि बाजार में नए बिटकॉइन की सप्लाई कम हो रही है और लोग इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि आगे क्या होगा।
क्या लिखा है पोस्ट में?
कियोसाकी ने अपनी पोस्ट में बताया है कि वह इस समय बिटकॉइन क्यों खरीद रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिटकॉइन की संख्या सीमित है। केवल 21 मिलियन बिटकॉइन ही बनाए जा सकते हैं। दुनिया में अब तक लगभग 20 मिलियन बिटकॉइन बन चुके हैं। सिर्फ एक मिलियन बिटकॉइन ही माइन करने से बचे हैं। रॉबर्ट कियोसाकी ने पोस्ट में लिखा है कि जैसे-जैसे बिटकॉइन माइन करने की संख्या कम होती जाएगी, इसकी मांग और बढ़ेगी।
कहीं बाद में मलाल न रह जाए
कियोसाकी ने अपनी पोस्ट में लोगों के बीच एक डर की बात कही है। उन्होंने कहा है कि जैसे-जैसे बिटकॉइन माइन करने की संख्या में कमी आएगी, लोग इसे खरीदने के लिए बहुत उत्सुक होंगे। कियोसाकी का मानना है कि इसमें कमी आने से लोगों में FOMO (मौका छूट जाने का डर) हो सकता है। और ऐसा होता है तो यह वास्तविक होगा। इस स्थिति में कियोसाकी ने कहा है कि बिटकॉइन खरीदने में देर ना करें।
क्या है बिटकॉइन की कीमत ?
बिटकॉइन अभी एक लाख डॉलर से ज्यादा पर कारोबार कर रही है। कॉइनमार्केटकैप वेबसाइट के मुताबिक गुरुवार शाम 5 बजे एक बिटकॉइन की कीमत 1.09 लाख डॉलर से कुछ ज्यादा थी। पिछले 24 घंटे में इसमें एक फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। हालांकि पिछले एक महीने में इसमें 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है।
You may also like
ईश्वर पर निष्ठा इस बात से तय होती कि आप कठिन समय में कितने अडिग हैं : राजन महाराज
चाय जनजाति के चार लाख लोगों को भूमि पट्टा वितरण को मिली कैबिनेट की मंजूरी
महिला विश्वकप 2025 : न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, मंधाना-प्रतिका की पारियों ने लूटी महफिल
भारत और जर्मनी ने व्यापार व निवेश में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की
कर्नाटक विधायक के लॉकर से 40 किलोग्राम सोना जब्त, ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का खुलासा