नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक व्यक्ति ने अपनी मां की हत्या कर दी, क्योंकि उसे अपने छोटे भाई को दी गई सरकारी नौकरी से नाराजगी थी. हत्या के लिए उसने सिल-बट्टा (पिसने वाला पत्थर) का इस्तेमाल किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की. इस दौरान मां को बचाने की कोशिश में घायल हुए उनके भाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मृतक महिला, कांति देवी (58), गोंडा नगर पालिका में सफाई कर्मचारी थीं. उनके पति की मृत्यु के बाद, उन्होंने अपने छोटे बेटे को अनुकंपा नियुक्ति योजना के तहत नौकरी दिलवाई थी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मनोज कुमार रावत ने बताया कि सुबह 9 बजे पुलिस को सूचना मिली कि पंडित पुरवा गांव में कांति देवी का शव उनके घर में मिला, जिसके चेहरे और सिर पर चोट के निशान थे.
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और आरोपी, कांति देवी के बड़े बेटे संदीप वाल्मीकि को हिरासत में लिया. पूछताछ में संदीप ने बताया कि चार साल पहले पिता की मृत्यु के बाद उसकी मां ने छोटे भाई को नौकरी दी थी, जिससे वह नाराज था. परिवार में संपत्ति को लेकर भी अक्सर झगड़े होते थे.
घटना वाले दिन सुबह फिर झगड़ा हुआ, और गुस्से में उसने अपनी मां के सिर पर सिल-बट्टा मारकर उनकी हत्या कर दी. कांति देवी अपने बड़े बेटे संदीप के साथ पंडित पुरवा गांव में रहती थीं. हाल ही में उनका भाई भी उनके साथ रह रहा था. जब उसने अपनी बहन को बचाने की कोशिश की, तो वह भी घायल हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
You may also like

2 मैचों में झटके 15 विकेट... मोहम्मद शमी ने फिर खोला पंजा, अजीत अगरकर ने आखिरी क्यों रखा टीम से बाहर?

रेलवे स्टेशन पर 'मिशन नन्हीं परी', प्रसव पीड़ा से तड़प रही गर्भवती ने महिला कॉन्सेटबल को किया सैल्यूट

दीपिका ने लगाई कैंची विग, टारगेट थेरेपी से पतले हुए बालों का 2 मिनट में इलाज, समझों लगाने का तरीका

देवदूत बने भारतीय तट रक्षक! बीच समंदर में इमरजेंसी रेस्क्यू..धमाके में बुरी तरह जख्मी ईरानी नागरिक को निकाला

UP Police Admit Card 2025: जारी हुए यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर, SI, ASI के एडमिट कार्ड, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड




