अपने पार्टनर को चीट करना आज की डेट में आम सी बात हो गई है. कई लोग ऐसे होते हैं जो शादी के बाद भी अपने पार्टनर्स को चीट करते हैं. और दूसरों संग अफेयर चलाते हैं. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रहने वाले एक शख्स ने भी कुछ ऐसा ही किया. उसने शादीशुदा होते हुए भी खुद को कुंवारा बताया और एक गर्लफ्रेंड बना ली. एक दिन गर्लफ्रेंड अचानक उसके घर आ धमकी. वो भी आधी रात को. जब उसे प्रेमी का राज पता चला तो वहां खूब हंगामा बरपा. मारपीट तक हुई. फिर गर्लफ्रेंड ने पुलिस को बुला लिया.
मामला कैंट थाना क्षेत्र में आने वाले पॉश मोहल्ले बेतियाहाता का है. इंस्टाग्राम पर इश्क के बाद बेंगलुरु से पहुंची एक युवती आधी रात को अपने प्रेमी के घर में घुसी. वहां उसकी पत्नी को देख उसका पारा चढ़ गया. इसके बाद उसने न केवल झगड़ा किया, बल्कि उसके साथ मारपीट भी कर दी. फिर खुद न फंसे और प्रेमी पर इल्जाम आ जाए, इस मकसद से उसने पुलिस को फोन लगा दिया. बोली- एक महिला ने खुदकुशी कर ली है, जल्दी आइए. मौके पर पहुंची पुलिस भी सच्चाई जान दंग रह गई.
जानकारी के मुताबिक, बेतियाहाता निवासी युवक की कुछ महीनों पहले इंस्टाग्राम के जरिए बेंगलुरु की एक युवती से दोस्ती हुई थी. दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला बढ़ा और जल्द ही यह ऑनलाइन दोस्ती प्यार में बदल गई. युवक पहले से शादीशुदा था, यह बात उसने छिपाए रखी. सोशल मीडिया पर रोजाना बातचीत होती रही और दोनों में नजदीकियां बढ़ती गईं.
दोनों महिलाओं में मारपीट हुई
बताया जा रहा है कि युवक ने युवती से शादी का वादा भी किया था. बीते सप्ताह युवती बिना किसी को बताए बेंगलुरु से गोरखपुर पहुंच गई. शुक्रवार की रात वह सीधे प्रेमी के घर पहुंची. वहां पहुंचने पर जब उसे युवक की पत्नी के बारे में पता चला तो उसने हंगामा शुरू कर दिया. दोनों महिलाओं के बीच शुरू हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई. पत्नी ने जब पति को बीच-बचाव के लिए बुलाया, तो युवती और ज्यादा भड़क उठी. उसने कंट्रोल रूम को फोन कर कहा कि एक महिला को उसके पति ने प्रताड़ित किया है, उसने खुदकुशी कर ली है, जल्दी से पुलिस भेजिए.
सच्चाई जान पुलिस भी हैरान
पुलिस पहुंची और रात करीब डेढ़ बजे तक जांच-पड़ताल चली, लेकिन घर में सब कुछ सामान्य मिला. कोई भी व्यक्ति घायल नहीं था. फिर पूरी बात साममे आई तो पुलिस भी दंग रह गई. हालांकि, इस मामले में लिखित में किसी ने भी कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है.
You may also like

Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव आयोग सख्त, नकदी और शराब सहित 108 करोड़ का सामान जब्त

नीति आयोग ने पेश किया 'कृषि की पुनर्कल्पना' रोडमैप, अग्रणी तकनीकों से बदलेगी खेती की तस्वीर

चौथे टी20 से पहले कोच गौतम गंभीर ने कुलदीप यादव को किया टीम इंडिया से बाहर, लौटे भारत, जानिए वजह

देश में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए ईसीआई सख्त, कैश, ड्रग समेत 108 करोड़ रुपए का सामान जब्त

Mumbai News: BPL और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को 25 साल तक मिलेगी मुफ्त बिजली, मुंबई महावितरण की योजना क्या?





