Buldhana Crime News: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक शख्स ने कथित तौर पर अपनी पत्नी से झगड़े के बाद अपनी चार साल की जुड़वां बेटियों का गला काटकर उनकी हत्या कर दी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना 21 अक्टूबर को हुई, जब राहुल चव्हाण अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ बाइक पर जा रहा था।
गला काटकर बेटियों की हत्या कर दीरिपोर्ट के अनुसार रास्ते में चव्हाण का अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया। जब झगड़ा बढ़ गया, तो उसकी पत्नी बीच रास्ते में ही बाइक से उतर गई और पैदल चलकर अपने माता-पिता के घर चली गई। चव्हाण आगे बढ़ता रहा और अंधेरा गांव पहुंचा, जहां वह अपनी बेटियों को पास के जंगल में ले गया और उनका गला काटकर उनकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद वह बाद में अपने गांव लौट आया। चार दिन बाद, चव्हाण लोकल पुलिस स्टेशन गया और अपनी बेटियों को मारने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और अंधेरा पुलिस स्टेशन को सौंप दिया, क्योंकि जंगल उसी थाने के इलाके में आता है।
रिपोर्ट के अनुसार उससे पूछताछ करने के बाद, अंधेरा पुलिस ने अपनी फोरेंसिक टीम को उस जंगल में भेजा जहां अपराध हुआ था, और बॉडी के सैंपल इकट्ठा किए। उन्होंने पीड़ितों की लाशें बरामद कीं, जो पहले ही सड़ना शुरू हो गई थीं, और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। चव्हाण को गिरफ्तार कर लिया गया है, और पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच चल रही है।
गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के शामली जिले में इसी तरह का एक मामला सामने आया था। यहां पत्नी के प्रेमी संग बार-बार फरार होने से टूट चुके शख्स ने अपने चार बच्चों संग यमुना नदी में छलांग लगा दी थी। इस हादसे में सभी लोगों की मौत हो गई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पत्नी और प्रेमी समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया था।
You may also like

जिन्हेंˈ भारत ने सर आंखों पर बैठाया पाकिस्तान में मिली सजा! आखिर कहां गायब हो गईं ये 2 लड़कियां?﹒

कब्ज़ˈ और खांसी से लेकर छोटे – मोटे घरेलु नुस्खे इस जानकारी को शेयर करके आगे भी बढ़ने दे ताकि आपके मित्र भी इसका लाभ ले सके﹒

देशˈ में इन 5 जगहों पर सबसे ज्यादा हैं प्रोपर्टी के रेट 1 गज जमीन खरीदने में भी अमीरों के छूट जाते हैं पसीने﹒

रेस्टोरेंटˈ में खाने के बाद रातों-रात युवक का खाली हो गया पूरा बैंक अकाउंट, जानिए पूरा मामला..﹒

शादीˈ के बाद बीवी को निकल आई दाढ़ी मूंछ पति ने टटोला तो उड़ गए होश﹒





