हैदराबाद के कोंडापुर इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक प्रेमी जोड़े ने ओयो रूम (OYO Rooms) में रहकर गांजा का गोरखधंधा चला रहा था. हालांकि STF को इसकी भनक लग गई और उन्होंने शुक्रवार रात उनके कमरे पर धावा बोल दिया. वहां कमरे के अंदर का नजारा देखकर एसटीएफ अधिकारी भी दंग रह गए. वहां से एक किलो गांजा बरामद हुआ है. इस मामले में दोनों युवक और युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एसटीएफ अधिकारी नंद्याला अंजीरेड्डी के अनुसार, आंध्र प्रदेश के नेल्लूर जिले के कवलिया के रहने वाले 25 साल के देवेंदूल राजू और मध्य प्रदेश की 18 वर्षीय संजना मंज कुछ समय पहले मिले थे. दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए और जल्द पैसा कमाने के लिए गांजे का व्यापार करने का फैसला किया.
ओयो रूम बना गांजे का अड्डा दोनों ने ओयो रूम को किराए पर लेकर गंजा बेचने की योजना बनाई. वे अलग-अलग जगहों से गंजा लाकर ओयो रूम से ही बेचते थे. बीते कुछ दिनों से कोंडापुर के ओयो रूम में यह जोड़ा गंजा का धंधा चला रहा था.
शुक्रवार रात STF की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान पता चला कि दोनों युवक-युवती ओयो रूम से गंजा की तस्करी कर रहे थे. STF ने मौके पर ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
STF के अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपी अलग-अलग स्थानों से गंजा लाकर उसे ओयो रूम से बेचते थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस धंधे में और कौन-कौन शामिल हैं.
You may also like
Five Effective Ways to Fix a Slow Laptop and Instantly Boost Performance
राम रहीम से भी ज्यादा पाखंडी है ये सफेद चोला वाला बाबा, 500 लोगों को बना चुका है नपुंसक, महिलाओं के साथ ♩ ♩♩
BCCI ने उठाया ये कदम तो बर्बाद हो जाएगा पाकिस्तान क्रिकेट, भारत सरकार के फैसले का है इंतजार
रंगीला नवाब वाजिद अली शाह: एक अद्वितीय जीवन की कहानी
LoC पर भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव शुरू, दोनों तरफ से फायरिंग