कई बार सोशल मीडिया पर हमें ऐसी खबरें पढ़ने को मिल जाती हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद हम अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं. अभी हाल ही में यूपी के बांदा से एक अजीबो-गरीब खबर सामने आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां सांप ने एक किसान को काट लिया था, बदले में किसान ने भी सांप को काट लिया. इतना ही नहीं, सांप को काट कर दांत से ही कच्चा चबाने लगा. जब ये ख़बर घरवालों को पता चली तो आनन-फानन में किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार, किसान ख़तरे से बाहर है.
जानकारी के मुताबिक, 55 साल के मातबदल यादव किसान है. वो अपने गांव स्योहट गांव में खेती करते हैं. वह अपने घर में चारपाई पर आराम से लेटे हुए थे, तभी एक सांप ने उनके हाथ में काट लिया. जिससे मातबल यादव को बहुत तेज़ गुस्सा आया. सांप से नाराज़ होकर उन्होंने सांप को हाथ से पकड़ा और काटकर खा गए. जब ये मामला घरवालों को पता चला तो उन्होंने अस्पताल में भर्ती करवाई.
सोशल मीडिया पर कई लोग इस ख़बर को शेयर भी कर रहे हैं. देखा जाए तो सांप बहुत ही ख़तरनाक होता है. कोई भी इंसान सांप के बिल्कुल नज़दीक नहीं जाना चाहता है, ऐसे में मातलब यादव ने गज़ब का कारनामा कर दिखाया है.
You may also like
Weather Update: राजस्थान में 28 सितंबर से हो सकती हैं बारिश, पश्चिमी विक्षोभ हो रहा एक्टिव, जाने कैसा रहेगा मौसम
लेह हिंसा के बाद बढ़ा तनाव, स्कूल-कॉलेज बंद; हल निकालने के लिए केंद्र ने भेजा विशेष दूत, प्रतिनिधिमंडल दिल्ली रवाना
मामूली सा दिखने वाला रीठा बवासीर` का सिर्फ 7 दिन में जड़ से सफाया कर देगा ऐसे ही इसके 55 अद्भुत फायदे जान चौंक जाएंगे आप
Asia Cup 2025: आज श्रीलंका से भिड़ेगा भारत, प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये दो बड़े बदलाव
दिल्ली पुलिस ने तीन अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को गिरफ्तार किया, डिपोर्टेशन की प्रक्रिया शुरू