सूरत के उमरवाड़ा इलाके में, पति ने दूसरी बेटी के जन्म के बाद पत्नी से झगड़े के दौरान उसे गला दबाया और ननद ने चूहे मारने की दवा पिलाई. इस घटना के बाद पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पति और ननद को गिरफ्तार कर लिया गया.
गुजरात के सूरत के उमरवाड़ा इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पति ने अपनी पत्नी का गला दबाया और ननद ने चूहे मारने की दवा पिला दी. इस घटना के पीछे दूसरी बेटी के जन्म के बाद पति-पत्नी के बीच बढ़ते झगड़े को कारण बताया जा रहा है. इस घिनौनी वारदात के बाद पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी पति और ननद को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि तस्लीमा की शादी तीन साल पहले आकिब यूसुफ अंसारी से हुई थी. शादी के बाद उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया और फिर दूसरी बार गर्भवती हुईं, जिससे दूसरी बेटी का जन्म हुआ. आकिब और उसके परिवार को दूसरी बेटी का जन्म पसंद नहीं आया, जिसके कारण पति और पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. कुछ महीने पहले भी आकिब ने अपनी पत्नी तस्लीमा को पीटा था, जब उसकी बहन की सगाई हो रही थी.
17 को फिर से आकिब और तस्लीमा के बीच झगड़ा हुआ. इस बार झगड़े का कारण आकिब की बेटी का रात को जागकर रोना था, जिससे आकिब की नींद खराब हो गई. गुस्से में आकर आकिब ने अपनी पत्नी को थप्पड़ मारा और फिर उसके मुंह को दबा दिया. इस दौरान ननद रोशनी ने चूहे मारने की दवा तस्लीमा को पिला दी. इस खतरनाक घटना के बाद तस्लीमा को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया
तस्लीमा के स्वस्थ होने के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आकिब और उसकी ननद रोशनी को गिरफ्तार कर लिया है.
You may also like
इस IPO के भारी भरकम GMP को देख खुलते ही मचा धमाल, कुछ ही मिनटों में कई गुना सब्सक्राइब, ग्रे मार्केट में लगी आग
शादी के 7 दिन बाद ही दूल्हे ने कर लिया सुसाइड, दुल्हन ने किया मरने पर मजबूर… 〥
पोषक तत्वों से भरपूर भिंडी, गर्मी के लिए है बेस्ट
हॉर्न बजाने से मना किया तो चालक ने सिक्योरिटी गार्ड पर चढ़ा दी गाड़ी, 6 घंटे के भीतर पकड़ा गया आरोपी
IPL 2025: श्रेयस अय्यर ने तोड़ा रोहित शर्मा का ये रिकॉर्ड, कर डाला बड़ा कारनामा