द्वारका। देवभूमि द्वारका जिले के कल्याणपुर तालुका के लांबा गांव में एक परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर अपने गांव को झकझोर दिया. ग्रामीणों के अनुसार, मृतक मेरामण भाई पिछले पांच साल से मुंह के कैंसर से पीड़ित थे और उनकी बीमारी अंतिम चरण तक पहुंच चुकी थी.
बताया जा रहा है कि सोमवार शाम जब उनकी पत्नी घर पर नहीं थी. उन्होंने पहले अपनी 5 साल की बेटी खुशी फिर 3 साल के बेटे माधव को जहर दिया. इसके बाद उन्होंने खुद भी जहर पीकर खुदकुशी कर ली. इस दर्दनाक घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पिता ने मासूम बच्चों के साथ की खुदकुशी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. शुरुआती जांच में सामने आया है कि मेरामण भाई ने यह कदम अपनी बीमारी और बच्चों के भविष्य को लेकर मानसिक तनाव में उठाया.
मुंह के कैंसर से पीड़ित था पिता
घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया. स्थानीय प्रशासन ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिवार के परिजनों को सांत्वना दी. पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी लेने के बाद आगे की जांच शुरू कर दी है. प्रशासन ने परिवार और आसपास के लोगों से शांत रहने की अपील की है.
You may also like
वीरेंद्र सहवाग की बीवी BCCI अध्यक्ष के साथ कर रही डेट! छिडा महाभारत
अनुपम खेर ने तीन किरदारों का लुक किया शेयर, 'अपनी काबिलियत का एहसास कराते रहना चाहिए'
बारिश के मौसम में साँपों को रखना है` घर से दूर? तो करें इस चीज़ का छिड़काव, कौसों दूर भागेंगे सांप
Government Scheme: सरकार इस योजना में देती है तीन लाख रुपए तक का लोन, जान लें
IND vs WI दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 आई सामने, भारतीय टीम में 3 और वेस्टइंडीज टीम में 2 बदलाव