प्रेम प्रसंग से जुड़े कई मामले सामने आते रहते हैं। कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने जाता है तो प्रेमिका के घर वाले रंगे हाथ पकड़ लेते हैं। ऐसा ही एक मामला सुगंधपुर से भी सामने आया है।
जिले में रात में प्रेमिका से मिलने गए युवक की शादी करा दी गई। जानकारी के अनुसार, लड़की ने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया तो लड़का 17 किमी दूरी तय कर रात में ही उससे मिलने पहुंच गया। रात के अंधेरे में दोनों मुलाकात कर रहे थे तभी प्रेमिका के घरवालों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया फिर हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी करवा दिया।
नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़का और लड़कीं दोनों बालिक हैं। दोनों को अपनी ज़िंदगी जीने का अधिकार है। फिर भी दोनों तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस ने लड़की का बयान लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि लड़का और लड़कीं कई सालों से एक-दूसरे से प्यार करते हैं। दोनों की शादी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्रेमी रात के अंधेरे में अपनी प्रेमिका से चोरी-छुपे मिलने गया,
लेकिन प्रेमिका के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और तुरंत शादी करवा दी। दोनों कई बार एक-दूसरे से पहले भी मिल चुके थे। परिजनों का कहना है कि खरमास भी खत्म हो गया है, इसलिए दोनों की शादी करा दी गई। बता दें कि इस तरह के पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। आमतौर पर पकड़े जाने पर लोग पिटाई करते हैं लेकिन यहां पर परिजन समझदारी दिखाते हुए दोनों की शादी कर दी। हालांकि लड़के के परिजन शादी में नहीं आए।
You may also like
रिभु मेहरा ने 'बड़े अच्छे लगते हैं 4' के ऑफ-एयर होने की अफवाहों को किया खारिज
चुनाव आयोग और बीजद प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात
शिवसेना सांसदों ने पीएम मोदी से की मुलाकात, शिवाजी के किलों को यूनेस्को सूची में शामिल कराने के लिए जताया आभार
Sofia Ansari Video: सोफिया अंसारी का हॉट बिकिनी वीडियो वायरल, फैंस बोले- आग लग दी!
वोटर अधिकार यात्रा : नबीनगर विधायक का बॉडीगार्ड से मारपीट से इनकार