special fruits: फल सेहत के दोस्त होते हैं, ये सेहत को बनाए रखने में मदद करते हैं. फलों में नेचुरल शुगर के साथ विटामिन और जरूरी मिनरल्स होते हैं. भारत में फलों की कई वैरायटी पाई जाती हैं और दुनियाभर में पसंद भी की जाती हैं. भारत में ऐसे भी कई फल हैं जिन्हें खाने के लिए लोग दूर-दूर से भारत आते हैं. आज हम आपको अनोखे फल के बारे में बताएंगे जो अपने उल्टे अद्भुत व्यवहार के लिए जाना जाता है. ये वो फल है जो पकने के बाद मीठा होने के बजाय खट्टा हो जाता है. चलिए जानते हैं वो कौन सा फल है.
आमतौर पर कच्चे फल खट्टे होते हैं और पकने के बाद मीठे हो जाते हैं, लेकिन आज हम जिस फल के बारे में बात कर रहे हैं. उसका व्यवहार बिल्कुल उल्टा है. ये फल ऐसा है जो पकने के साथ खट्टा हो जाता है. क्या आपने कभी ऐसे फल के बारे में सुना है जो पकने पर खट्टा हो जाता है. अगर आप नहीं जानते कि वो कौन-सा फल है तो चिंता की कोई बात नहीं हैं. हम आपको बताते हैं कि ऐसा कौन सा फल है जो पकने के बाद खट्टा हो जाता है.
कौन सा है वो फल?
अनानास एक ऐसा फल है जो पकने के बाद खट्टा हो जाता है. ये अपनी अनोखी विशेषता के कारण जाना जाता है, क्योंकि ज्यादातर फल पकने के बाद मीठे होते हैं, लेकिन अनानास एक ऐसा फल है जो पकने के बाद खट्टा हो जाता है. इसका मुख्य कारण, अनानास में पाया जाने वाला ब्रोमेलैन(Bromelain) नामक एंजाइम है.
You may also like
दौसा: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा संस्थानों को सम्मानित
शादी के 24 घंटे बाद दुल्हन ने दिया बच्ची को` जन्म दूल्हा बोला – मुझे धोखा मिला है फिर जो हुआ उसने पूरे गांव को झकझोर दिया
चित्तौड़गढ़: अब बिना अनुमति भूजल दोहन पर पाबंदी, टयूबवेल और बोरवेल खोदने पर लगेगा जुर्माना और सजा
RAS 2023 परिणाम में टॉप-100 में अजमेर के 54 अभ्यर्थियों के चयन पर उठे सवाल, आयोग ने किया खंडन
Rajasthan: लापरवाह कार्मिकों के विरुद्ध सीएम भजनलाल का सख्त ऐक्शन, उठा लिया है ये बड़ा कदम