कानपुर: दुनिया के नंबर वन टी-20 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक वनडे में पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. इसी मैच के चलते अभिषेक आज अमृतसर में हुई अपनी इकलौती बहन की शादी में भी शरीक नहीं हो पाए रहे हैं.
एशिया कप 2025 में रनों का अंबार लगाने के बाद अभिषेक से सभी को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह 50 ओवर के मैच में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. जैक एडवर्ड्स की गेंद पर सदरलैंड ने 1.1 ओवर में अभिषेक का कैच पकड़ा.
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारत ए के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. अभिषेक के बाद उनके सलामी जोड़ीदार प्रभसिमरन सिंह भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर सदरलैंड ने उन्हें 10 गेंदों में 1 रन पर पवेलियन वापस भेज दिया. लछलन शॉ ने प्रभसिमरन का कैच लपका.
भारत ए के कप्तान श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन वह भी फ्लॉप ही रहे. 1 अक्टूबर को सीरीज के पहले मैच में 83 गेंदों पर 110 रन बनाने वाले अय्यर 13 गेंदों पर सिर्फ 8 रन ही बना पाए. अय्यर छठे ओवर की तीसरी गेंद पर जैक एडवर्ड्स की गेंद पर बोल्ड हो गए.
एशिया कप 2025 चैंपियन टीम का हिस्सा रहे तिलक वर्मा, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह भी इस मैच में खेल रहे हैं.
भारत ए का स्क्वॉड: अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), तिलक वर्मा, रियान पराग, निशांत सिंधु, सूर्यांश शेडगे, हर्षित राणा, युद्धवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह
ऑस्ट्रेलिया ए का स्क्वॉड: मैकेंजी हार्वे, जेक फ्रेजर-मैकगर्क (विकेटकीपर), लैचलान हर्न, कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स (सी), लैचलान शॉ, हैरी डिक्सन, लियाम स्कॉट, विल सदरलैंड, सैम इलियट, तनवीर संघा
You may also like
दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर संत-महंतों के साथ प्रशासन ने की बैठक
पिता ने बेटी के दोस्तों और बॉयफ्रेंड के साथ की बर्बरता, मामला सामने आया
भीख मांगने वाले अमीर: ये 5 लोग हैं करोड़पति
पीकेएल-12 : दबंग दिल्ली ने दर्ज की 9वीं जीत, यूपी योद्धाज को 43-26 से हराकर टेबल टॉपर बनी
पीवीएल 2025 : बेंगलुरु टॉरपीडोज़ ने पांच सेटों के रोमांचक मुकाबले में गोवा गार्डियंस को हराया