दुनिया में एक से एक जहरीले सांप पाए जाते हैं. कुछ तो इतने खतरनाक होते हैं, जिनके जहर की काट मिलना ही मुश्किल है. किंग कोबरा, कॉमन करैत और रसेल वाइपर ऐसे सांप हैं, जो अगर किसी इंसान को डस ले तो पल भर में काम तमाम हो सकता है. इन खतरनाक जहर वाले सांपों को चलती-फिरती मौत भी कहा जाता है. हालांकि, एक रिसर्च में सामने आया है कि रेगिस्तान में पाए जाने ऊंटों के आंसुओं से 26 तरह के सांपों के जहर का इलाज हो सकता है.
बीकानेर स्थिति नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन कैमल (NRCC) की यह स्टडी मेडिकल क्षेत्र में क्रांति ला सकती है. स्टडी में पाया गया है कि ऊंट के आंसुओं में पाए जाने वाले एंटीबॉडी 26 तरह के सांपों के जहर को निष्क्रिय कर सकते हैं. यही कारण है कि ऊंट के आंसू दुनियाभर में पाए जाने वाले किसी भी जानवर के आंसुओं से महंगे हैं.
एक नहीं कई रिसर्च में सामने आ चुकी है बात
सिर्फ नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन कैमल ही नहीं, कई इंस्टीट्यूट इस पर रिसर्च कर चुके हैं और इनमें पाया गया है कि ऊंट के आंसुओं में ऐसी एंटीबॉडी पाई जाती हैं, जिनसे स्नेकबाइट का इलाज सफलता पूर्वक हो सकता है. लिवरपूल स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसीन के स्नेकबाइट रिसर्च में भी पाया गया था कि ऊंट के आंसुओं से सांप का जहर काटने वाली दवाई बनाई जा सकती है. दुबई की सेंट्रल वेटरनरी रिसर्च लेबोरेटरी की स्टडी में भी पाया गया था कि ऊंट के आंसुओं में अद्भुत क्षमताएं होती हैं. अब NRCC के वैज्ञानिकों ने ऊंट के आंसुओं से सॉस्केल्ड वाइपर के जहर का इलाज करने में कामयाबी पाई है.
बढ़ सकती है कीमत
रिसर्च सामने आने के बाद माना जा रहा है कि ऊंट के आंसुओं की कीमत बढ़ सकती है. शोधकर्ताओं का कहना है कि ऊंट के आंसुओं में विशेष प्रकार के एंटीडोट पाए जाते हैं, जिनके सांप के जहर का इलाज हो सकता है. यह रिसर्च भारत समेत उन देशों के लिए कारगर हो सकती है, जहां हर साल स्नेक बाइट से हजारों लोगों की मौत हो जाती है.
You may also like
Only T20I: नामीबिया के गेंदबाज़ों ने मचाया धमाल, 20 ओवर में 134 रन ही बना सकी साउथ अफ्रीका की टीम
बाबा रामदेव ने बताया सफेद बाल को काले` करने का उपाय घर में ही मौजूद हैं नुस्खे
IPS वाई पूरन कुमार की आत्महत्या BJP और RSS की मनुवादी सोच का नतीजाः चरणजीत सिंह चन्नी
हिमाचल में एक और 'व्यवस्था परिवर्तन'! सुक्खू सरकार ने लिया बड़ा फैसला, आदेशों से मचा हड़कंप
मैं उसे प्रोटेक्ट करूंगा, उसके बारे में गलत चीजें बोली... शुभमन गिल के लिए गौतम गंभीर ने दिल खोलकर रख दिया