Apple iPhone 17 Series ने धूम मचा रखी है, लोगों के बीच इस सीरीज को लेकर जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है. हाल ही में काउंटरपॉइंट रिसर्च की एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि स्टोर्स में शुरुआती 10 दिनों में iPhone 16 की तुलना में iPhone 17 की बिक्री 14 फीसदी ज्यादा दर्ज की गई है.
इस मजबूत शुरुआत के पीछे की वजह क्या है? अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो बता दें कि आईफोन 17 को पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन 16 की कीमत में ही उतारा गया है. इसके अलावा हम आज आपको चार और ऐसे कारण बताएंगे जिस वजह से आईफोन 16 से ज्यादा आईफोन 17 को पसंद किया जा रहा है.
iPhone 17 Sales: ये हो सकती है सेल्स बढ़ने की वजहआईफोन 16 की तुलना आईफोन 17 की बिक्री बढ़ने के पीछे केवल कीमत ही एक मात्र वजह नहीं है. दरअसल, आईफोन 17 को तेज प्रोसेसर, बेहतर स्क्रीन, ज्यादा बेस स्टोरेज और इंप्रूव्ड सेल्फी कैमरा के साथ उतारा गया है और वो भी बिना कीमत में बढ़ोतरी किए. इन सभी कारणों की वजह से आईफोन 17 सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
iPhone 17 के इस वेरिएंट की जबरदस्त डिमांडशुरुआती 10 दिनों में चीन और अमेरिका में आईफोन 17 की बिक्री में 14 फीसदी उछाल देखने को मिला है. काउंटरपॉइंट विश्लेषक Mengmeng Zhang का कहना है कि iPhone 17 का बेस वेरिएंट लोगों के लिए पैसा वसूल है, यही वजह है कि चीन में ज्यादातर लोग आईफोन 17 का बेस वेरिएंट खरीद रहे हैं. कुल मिलाकर, विशेषज्ञों का कहना है कि Apple ने इस साल सही संतुलन बनाए रखा है. iPhone 17 रोजमर्रा के सभी कामों को बखूबी पूरा करता है जिससे ये फोन यूजर्स के लिए पैसा वसूल हैंडसेट बन गया है.
iPhone 17 Priceभारत में आईफोन 17 का 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 82,900 रुपए और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,02,900 रुपए में बेचा जाता है. वहीं, चीन में 256 जीबी और 512 जीबी वेरिएंट की कीमत क्रमश: RMB 5999 (लगभग 74,098 रुपए) और RMB 7999 (लगभग 98,802 रुपए) है. यूएस की बात करें तो 256 जीबी वेरिएंट 799 डॉलर (लगभग 70266 रुपए) और 512 जीबी वेरिएंट 999 डॉलर (लगभग 87,854 रुपए) है.
You may also like
दिल्ली: छठ घाटों पर पूर्वांचल की लोक संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे विशेष इंतजाम: कपिल मिश्रा
भाई दूज पर खास: टीवी पर भाई-बहन के रिश्ते को दर्शाने वाले बेहतरीन धारावाहिक
मोहसिन नकवी ने 10 नवंबर को भारत को एशिया कप ट्रॉफी सौंपने की पेशकश की
भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सिपाही पर लगाया उगाही का आरोप, गिरफ्तारी की मांग
सरकार का बड़ा फैसला: 21 अक्टूबर से बदल गए राशन कार्ड के नियम, जान लो आप भी अभी