इंडोनेशिया में एक बड़ा हादसा हो गया है. स्कूल की एक इमारत ढहने से करीब 65 छात्र दबे होने की आशंका है. रेक्स्यू ऑपरेशन जारी है.स्कूल की इमारत जर्जर हालत में थी. घटना के 12 घंटे से भी अधिक समय बाद मंगलवार को भी छात्रों को बाहर निकालने के प्रयास (Indonesia School Building Collapses) जारी हैं. कंक्रीट के मलबे में फंसे छात्रों को ऑक्सीजन और पानी पहुंचाया जा रहा है. रेस्क्यू टीम मंगलवार सुबह भी फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रही है. इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई है, वहीं दर्जनों घायल हुए हैं. करीब 65 छात्रों के मलबे में दबे होने की आशंका है.
स्कूल की बिल्डिंग ढहने से मलबे में दबे छात्र
यह हादसा पूर्वी जावा के सिदोअर्जो शहर में अल खोजिनी इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल में हुआ है. बिल्डिंग ढहने के बाद ही रेस्क्यू टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई थी. घटना के आठ घंटे से अधिक समय बाद पुलिस, सैन्यकर्मी एवं बचावकर्मी आठ घायलों को बाहर निकालने में सफल रहे. वहीं कई शव भी रेस्क्यू टीम ने देखे हैं. जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है.
रेस्क्यू टीम बच्चों को बाहर निकलने में जुटी
इस हादसे से बच्चों के परिवारों में हाहाकार मचा हुआ है. पीड़ित परिवार अस्पतालों और स्कूल की इमारत के पास जमा हैं. वह अपने बच्चों को सही सलामत बाहर निकाले जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. धूल से लथपथ बचावकर्मियों ने जब एक घायल छात्र को इमारत के मलबे से बाहर निकाला तब उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था.बोर्डिंग स्कूल परिसर में स्थापित कमांड पोस्ट पर लगे एक नोटिस बोर्ड पर मंगलवार सुबह तक 65 छात्रों के लापता होने की सूचना थी. इनमें ज़्यादातर छात्र 7वीं से 11वीं क्लास के लड़के हैं, जिनकी उम्र 12 से 17 साल के बीच है.
‘प्लीज मेरे बच्चे को तुरंत ढूंढिए’
बोर्ड पर अपने बच्चे का नाम देखकर एक मां बुरी तरह से फफक पड़ी. उन माता-पिता की भी चीखें सुनाई दीं जिनके बच्चों का नाम बोर्ड पर था. वह कह रहे थे, ओह गोड, मेरा बेटा अभी भी दबा है, प्लीज हेल्प !” एक बच्चे का पिता रेस्क्यू टीम के एक सदस्य का हाथ पकड़कर चीखने लगा- प्लीज मेरे बच्चे को तुरंत ढूंढिए.
रेस्क्यू टीम के अधिकारी नानंग सिगिट ने कहा कि कंक्रीट के भारी स्लैब और अन्य मलबे की वजह से रेस्क्यू बिल्कुल भी आसान नहीं है. बचावकर्मियों को परेशानी ढेलनी पड़ रही है. भारी उपकरण मौजूद थे लेकिन इनका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा क्यों कि चिंता ये भी थी कि ढहाव और ज्यादा हो सकता है.
फंसे लोगों तक पहुंचाया जा रहा ऑक्सीजन और पानी
सिगिट ने कहा कि मलबे में फंसे लोगों तक ऑक्सीजन और पानी पहुंचाया जा रहा है, ताकि उनको जिंदा रखा जा सके. दबे हुए लोगों को बाहर निकालने के लिए कड़ी मेहनत की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि रेस्क्य टीम ने मलबे के नीचे कई शव देखे, लेकिन उनका ध्यान उन लोगों को बचाने पर था जो अभी भी जीवित हैं.
You may also like
मुजफ्फरनगर में हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, 6 की मौत
Weather update: राजस्थान के 23 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, अगले चार दिन ऐसा ही रहेगा मौसम, गर्मी से मिली राहत
LPG Cylinder Price: दिवाली से पहले लगा महंगाई का झटका, इतना महंगा हो गया है एलपीजी सिलेंडर
मानसून की 'घर वापसी' शुरू! राजस्थान-पंजाब से लौटा, पर यूपी-बिहार में अभी डालेगा डेरा
आईआईटी खड़गपुर में 8वां राष्ट्रीय पोषण माह 2025 मनाया : 'बेहतर जीवन के लिए सही भोजन'