सासाराम। रोहतास में बुधवार की देर रात सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने सुसाइड कर लिया। दरोगा ज्ञानदीप कुमार घर पहुंचे तो उन्होंने पत्नी का शव पंखे से लटका देखा। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी गई। घटना करगहर थाना क्षेत्र की है। घटना थाना परिसर स्थित सरकारी आवास में घटी है, जहां पुलिस अधिकारी अपने परिवार के साथ रहते थे।
पति-पत्नी में विवाद से जुड़ा मामला
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी(SDPO) कुमार वैभव ने बताया, प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पति-पत्नी के बीच विवाद के कारण यह घटना हुई है। मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वे कुछ देर में करगहर पहुंच रहे हैं।
पांच माह पहले हुई थी शादी
सूत्रों के अनुसार ज्ञानदीप कुमार की शादी 5 महीने पहले ही मोतिहारी में हुई थी। शुरुआती जांच में मामला पारिवारिक तनाव से जुड़ा बताया जा रहा है।
वैशाली की रहने वाली थी मृतका
जानकारी के मुताबिक मृतका मूल रूप से वैशाली जिले के हाजीपुर की रहने वाली थी। उसका ससुराल मुजफ्फरपुर के तारू थाना क्षेत्र में है। शादी के बाद वह पति के साथ रोहतास जिले में रह रही थी।
एफएसएल टीम और पोस्टमॉर्टम की तैयारी
एसपी रौशन कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनकी उपस्थिति में एफएसएल टीम घटनास्थल से साक्ष्य संकलन करेगी। मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। साथ ही परिजनों से आवेदन प्राप्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
'तैयार हैं हम' बांग्लादेश से जीत के बाद भारत से फ़ाइनल पर बोला पाकिस्तान, अब सुपर संडे पर निगाहें
RPSC: असिस्टेंट इंजीनियर प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस तरह करें डाउनलोड
ओडिशा के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Joe Root: 'Ashes 2025-26 दौरा सिर्फ मेरे शतक तक सीमित नहीं, असली चुनौती और बड़ी है'
दुनिया का इकलौता इंसान जिसकी दौलत` ने तोड़ दिया सारे रिकॉर्ड! 60000 नौकर 100 सोने के ऊंट और वो यात्रा जिसने बदल दिया इतिहास