नई दिल्ली: आजकल हम प्रेम संबंधों के कई मामले सुनते हैं और प्यार में उम्र कोई मायने नहीं रखती. लेकिन कानपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. कानपुर में एक दादी अपने 30 साल के प्रेमी के साथ भाग गई. दादी की सास और उसके बेटे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. सबसे बड़ी बात यह है कि परिजनों के अनुसार यह दूसरी बार है जब दादी किसी के साथ भागी हैं।
दूसरी बार भाग चुकी बुढ़ियाकानपुर के पी रोड पर एक फूल व्यापारी अपनी मां, पत्नी और तीन बेटों के साथ रहता है. एक बेटे का बेटा भी हो गया है. व्यापारी और उसकी पत्नी दोनों दादा-दादी बन गए हैं. व्यापारी के मुताबिक उसकी पत्नी (अमित) नाम के लड़के के साथ फरार हो गई है. काफी तलाश के बाद भी उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. जिस व्यक्ति के साथ उसकी पत्नी भागी है उसकी उम्र महज 30 साल है. परिजनों के मुताबिक यह पहली बार नहीं है जब महिला भागी है. आठ साल पहले भी वह एक युवक के साथ भाग चुकी थी.
परिजनों ने दर्ज की शिकायतबता दें कि भागी हुई महिला के परिजनों ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि यह घरेलू विवाद है. इसे पारिवारिक स्तर पर सुलझाना बेहतर होगा. महिला के बेटों का कहना है कि उनकी मां दादी बन चुकी हैं, फिर भी वह उनके पिता को पीटती हैं. वह उसे छोड़ने के लिए कहती है. पड़ोसियों का कहना है कि फूल व्यापारी बहुत ज्यादा शराब पीता है. इस वजह से पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता है. पड़ोसियों ने दबी जुबान में बताया कि महिला आठ साल पहले भाग गई थी. महिला की सास का कहना है कि अब वह किसी भी हालत में महिला को घर में घुसने नहीं देगी. अगर उसे तलाक चाहिए तो वह उसे दिलवा देगी. इस तरह की घटना ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है।
You may also like
दिल्ली में तपती गर्मी से मिलेगी राहत! IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें कब से शुरू होगी प्री-मानसून बारिश?
जातीय जनगणना की घोषणा के बाद तेजस्वी यादव ने फोड़े पटाखे, जदयू ने कसा तंज
वेव्स के लिए तैयार दीपिका पादुकोण, फोटो शेयर कर बोलीं- ”रास्ते में हूं…'
'इनसे अच्छे तो अंग्रेज थे', जाति जनगणना पर सपा-कांग्रेस के क्रेडिट लेने पर भड़के संजय निषाद
From Kia Clavis to Volkswagen Golf GTI: All Passenger Vehicle Launches Expected in May 2025