Lucknow, 10 नवंबर . जम्मू-कश्मीर के Chief Minister उमर अब्दुल्ला पर भाजपा नेता सुनील शर्मा द्वारा दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “सुनील शर्मा झूठे व्यक्ति हैं और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं, जहां सच बोलना एक दुर्लभ बात है.”
सुनील शर्मा ने Sunday को दावा किया था कि 2014 के विधानसभा चुनावों के बाद उमर अब्दुल्ला ने भाजपा के साथ गठबंधन करने का प्रयास किया था, हालांकि हमारे नेतृत्व ने सिद्धांतों और राष्ट्रीय अखंडता से प्रेरित होकर ऐसे अवसरवादी प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया था.
कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने आरोप लगाया कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का वादा किया था, लेकिन वह अपना वादा पूरा नहीं कर सकी. अब पार्टी इस असफलता को छिपाने के लिए क्षेत्रीय दलों को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है.
उन्होंने कहा, “भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से जो वादे किए थे, उन्हें निभाने में नाकाम रही. अब वे उमर अब्दुल्ला जैसे नेताओं को ब्लैकमेल करने की रणनीति अपना रहे हैं ताकि अपनी विफलता से ध्यान हटाया जा सके.”
कांग्रेस प्रवक्ता ने मांग की कि इस पूरे प्रकरण की जांच होनी चाहिए. सुनील शर्मा से पूछताछ की जानी चाहिए कि आखिर वे किस आधार पर उमर अब्दुल्ला को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं?
सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ केंद्र Government ने जो वादे किए थे, उन्हें निभाना Political नहीं, नैतिक जिम्मेदारी है. भाजपा अब हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है, इसलिए झूठ और आरोपों की राजनीति कर रही है.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर द्वारा वरिष्ठ भाजपा नेता एलके आडवाणी की प्रशंसा किए जाने पर सुरेंद्र राजपूत ने कहा, “किसी को व्यक्तिगत रूप से बधाई देना या सराहना करना उसका निजी मामला है. इसे Political नजरिए से देखना गलत है.”
उन्होंने कहा कि शशि थरूर के विचार उनके निजी हैं और पार्टी उनसे सहमत हो, यह जरूरी नहीं. कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है और हर नेता को अपनी राय रखने का अधिकार है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह पूरी पार्टी की सोच को दर्शाता है.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like

वो टूटी कुर्सी और 'दिल को भारी' करने वाली दीवार, जब धर्मेंद्र ने दिखाया गांव वाला घर, यहीं बीता था एक्टर का बचपन

भोजपुरी गाने पर Sofia Ansari का सेक्सी डांस, देखने वालों ने पकड़ा माथा

दूसरे चरण में भी एनडीए के पक्ष में महिलाएं करेंगी बंपर वोटिंग: राजीव रंजन

कल का मौसम 11 नवंबर 2025: दिल्ली-NCR में छाएगी धुंध बढ़ेगी ठंड, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की संभावना, पढ़िए पूरे देश का वेदर अपडेट

SM Trends: 10 नवंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल




