चंडीगढ़, 3 अक्टूबर . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल ने राहुल गांधी के हालिया बयानों का समर्थन करते हुए कहा कि उनके द्वारा विदेश में उठाए गए मुद्दों से Government को सबक लेना चाहिए.
पवन बंसल ने कहा कि अगर राहुल गांधी ने लोकतंत्र के खतरे में होने की बात कही, तो यह आज की वास्तविक स्थिति को दर्शाता है. लोकतंत्र की स्थिति ठीक नहीं है. वोटों की चोरी हो रही है, लाखों लोगों को मतदान का अधिकार नहीं मिल रहा. संसद ठीक से नहीं चल रही, विधेयकों पर चर्चा नहीं हो रही और न ही वे पारित हो रहे. राहुल गांधी ने जो कुछ विदेश में कहा, वह गलत नहीं है, बल्कि देश में असुरक्षा का माहौल और संस्थानों की खराब स्थिति इसका प्रमाण है.
पवन बंसल ने सिख जत्थे को Pakistan जाने की अनुमति देने के Government के फैसले का स्वागत किया, लेकिन इसे देर से लिया गया कदम बताया.
उन्होंने कहा, “यह एक अच्छा निर्णय है, लेकिन समय पर लिया जाना चाहिए था. कुछ प्रतिबंधों के बावजूद यह सही दिशा में कदम है. Government द्वारा लगाए गए प्रतिबंध समय पर अनुमति देने में बाधा नहीं बनने चाहिए.”
चीन के मुद्दे पर बोलते हुए पवन बंसल ने राहुल गांधी के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि India को चीन से सीखना चाहिए.
उन्होंने कहा, “चीन ने उत्पादन और विकास के क्षेत्र में जबरदस्त प्रगति की है. India में ‘मेक इन इंडिया’ की शुरुआत 12 साल पहले हुई थी, लेकिन कितना उत्पादन हुआ और कितने लोगों को रोजगार मिला? चीन आज कहां पहुंच गया है, यह हम सभी देख सकते हैं. राहुल गांधी का यह कहना सही है कि India को चीन से सीखने की जरूरत है.”
पवन बंसल ने कहा कि India को पारदर्शी तरीके से चलाने की जरूरत है, जो वर्तमान में नहीं हो रहा. राहुल गांधी का बयान देश की वास्तविक स्थिति का आईना है और Government को इन मुद्दों पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है.
–
एकेएस/डीएससी
You may also like
केआरएच में प्रसव के दौरान नवजात की मौत, परिवार में मचा कोहराम
रेलवे ने खोली अनोखी पहल, गोला में ट्रेन डिब्बे में तैयार 'रेल कोच रेस्टोरेंट'
Eldeco ला रही है 1000 करोड़ रुपये का IPO, जानें पूरा प्लान और निवेशकों के लिए क्या है मौका
छत्तीसगढ़ में विजयादशमी धूमधाम से मनाई जा रही, शहरों में रावण दहन के भव्य आयोजन
जीजीएम साइंस कॉलेज में आपदा प्रबंधन पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता