Mumbai , 29 सितंबर . Mumbai की सांताक्रूज Police ने 10वीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले में फरार आरोपी को 10 दिन बाद धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 20 वर्षीय पप्पू जगिल नायक के रूप में हुई. वह मूल रूप से Odisha के गंजम जिले का रहने वाला है और विले पार्ले में मजदूरी का काम करता था. आरोपी ने Police की पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.
आरोपी Mumbai के विले पार्ले में मजदूरी करता था. Police ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
Police के मुताबिक, घटना 16 सितंबर की रात लगभग 9:20 बजे हुई थी. पीड़िता, जो 10वीं कक्षा की छात्रा है, घरेलू सामान खरीदकर घर लौट रही थी. उसी दौरान एक अज्ञात युवक अचानक उसके पीछे से आया, उसकी आंखों को हाथ से ढक दिया और उसे गलत तरीके से छूकर वहां से भाग गया.
इस वारदात से घबराई लड़की ने घर पहुंचकर तुरंत अपनी मां को पूरी जानकारी दी. इसके बाद पीड़िता के परिवार ने नजदीकी Police स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. Police ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की.
जांच के दौरान Police ने इलाके में लगे cctv कैमरों की फुटेज खंगाली और संदिग्ध की गतिविधियों पर नजर रखी. साथ ही स्थानीय मुखबिरों की मदद से आरोपी के ठिकानों पर लगातार निगरानी रखी गई. आखिरकार Police ने आरोपी को जुहू नेहरू नगर इलाके से पकड़ा. Police की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपी पप्पू नायक विले पार्ले में मजदूरी का काम करता था और वहीं रह रहा था. वह मूल रूप से Odisha के गंजम जिले का निवासी है. फिलहाल आरोपी को Police हिरासत में लिया गया है और पोक्सो एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
–
पीएसके
You may also like
UPSC NDA और NA II परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित
IND vs WI: मोहम्माद सिराज ने तोड़ा मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड, इस मामले में बने नम्बर वन
बूढ़े चाचा के हाथ लगी जवान` कली` देखकर लोग बोले–घोड़ों को मिल नहीं रही घास गधे खा रहे च्यवनप्राश
Bigg Boss 19 Promo: अभिषेक बजाज और अमल मलिक के बीच हुई हाथापाई, खूब दीं गंदी गालियां, अशनूर के कारण हुआ झगड़ा
भारी बारिश के दौरान हुआ रावण दहन, बुराई पर अच्छाई की जीत का दिया संदेश