नई दिल्ली, 6 मई . मालदीव नौसेना ने भारतीय नौसेना के साथ संयुक्त अभ्यास शुरू किया है. मंगलवार को भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्स (एमएनडीएफ) के चीफ ऑफ डिफेंस फोर्स मेजर जनरल इब्राहिम हिल्मी से मुलाकात की.
दरअसल, मंगलवार को भारतीय नौसेना आईओएस सागर मालदीव पहुंचा. आईओएस सागर के कमांडिंग ऑफिसर ने मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्स (एमएनडीएफ) के चीफ ऑफ डिफेंस फोर्स मेजर जनरल इब्राहिम हिल्मी से मुलाकात की.
ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद सलीम, कमांडेंट कोस्ट गार्ड और एमएनडीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने भारतीय जहाज का गर्मजोशी से स्वागत किया, जिससे भारत और मालदीव के बीच मजबूत साझेदारी को बल मिला.
नौसेना के मुताबिक, उनके इस जहाज में नौ मित्र देशों के 44 विदेशी नौसैनिक सवार हैं. इसका मकसद हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री संबंधों को मजबूत करना है. एमएनडीएफ कर्मियों सहित अंतरराष्ट्रीय चालक दल के साथ आईओएस सागर सामूहिक विकास और सहयोग की भावना से मालदीव के माले पहुंचा है. यहां नौ मित्र देशों के आईओएस सागर के बहुराष्ट्रीय चालक दल ने वरिष्ठ एमएनडीएफ नेतृत्व के साथ एक व्यावहारिक और समृद्ध बातचीत की.
पिछले महीने ही भारत ने ‘पड़ोसी पहले’ की नीति के तहत मालदीव के एक समुद्री जहाज को नया जीवन प्रदान किया था. इसके अंतर्गत मालदीव के क्षतिग्रस्त जहाज ‘हुरावी’ की भारतीय नौसेना की मदद से व्यापक मरम्मत की गई. हथियारों और सेंसर के रख-रखाव समेत जहाज को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की गई. मरम्मत के बाद यह समुद्री जहाज मालदीव रवाना कर दिया गया. जहाज की मरम्मत में करीब 4 महीने का समय लगा था.
मालदीव के साथ बढ़ते समुद्री सहयोग की कड़ी में भारतीय नौसेना का ‘आईएनएस शारदा’ भी मालदीव पहुंचा है. यहां ‘आईएनएस शारदा’ मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) अभ्यास करेगा. यह अभ्यास 10 मई तक जारी रहेगा.
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक यह तैनाती भारत-मालदीव के बीच मजबूत रक्षा और समुद्री सहयोग का प्रमाण है. इस एचएडीआर अभ्यास का उद्देश्य भारतीय नौसेना और मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्स (एमएनडीएफ) के बीच अंतर-संचालन को बढ़ाना है. यह किसी बड़ी प्राकृतिक आपदा के बाद आपदा प्रतिक्रिया समन्वय, खोज और बचाव अभियान, चिकित्सा सहायता, रसद सहायता, संयुक्त अभ्यास, प्रशिक्षण सत्र और सामुदायिक सहभागिता की कार्रवाइयों पर ध्यान केंद्रित करेगा.
–
जीसीबी/डीएससी
The post first appeared on .
You may also like
हज में अकेली जवान खातून को देखकर पटाने लगते हैं हाजी, मौलाना बोला मर्दों में ठरक अल्लाह की देन ˠ
आपके हाथ की उंगलियों का आकार बताता है कुछ खास बातें⌄ “ ˛
13 घंटे की लम्बी सर्जरी…19 साल के इस युवक के सीने में कैसे धड़क रहा 5 साल के शख्स का दिल, जानें क्या है मांझरा! ˠ
4 रुपये से कम में रोज चलाएं 1 GB डेटा और बेरोकटोक करें बातें, BSNL का यह प्लान है पैसा वसूल ) “ ˛
जम्मू-कश्मीर में सेना की गाड़ी खाई में गिरी, चार जवान शहीद