बेतिया (पश्चिम चंपारण), 20 अप्रैल . बिहार के बेतिया पुलिस लाइन से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां एक सिपाही ने अपने ही साथी जवान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना में सिपाही सोनू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी सिपाही परमजीत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
पुलिस लाइन गोलियों की गूंज से दहल उठा. सिपाही परमजीत ने अपनी इंसास राइफल से एक के बाद एक कुल 11 गोलियां सोनू कुमार पर दाग दीं. पूरी पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई.
हमलावर सिपाही परमजीत वारदात के बाद इंसास राइफल लेकर पुलिस लाइन की छत पर चढ़ गया, जिसे काबू में लाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और फिलहाल उससे मुफस्सिल थाना में एसडीपीओ विवेक दीप पूछताछ कर रहे हैं.
घटना की सूचना मिलते ही चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी. पुलिस बैरक में फिलहाल मृतक सिपाही सोनू कुमार का शव पड़ा है, जिसकी जांच जारी है.
प्राथमिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि दोनों सिपाहियों के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद चल रहा था, जो इस दर्दनाक घटना का कारण बना. बताया जा रहा है कि दोनों कुछ दिन पहले ही सिकटा थाने से बेतिया पुलिस लाइन में स्थानांतरित हुए थे और एक ही यूनिट में तैनात थे.
डीआईजी हरकिशोर राय ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों सिपाहियों के बीच पुराना विवाद था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है. मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है.
–
डीएससी/
The post first appeared on .
You may also like
एक चुटकी नमक आपकी सारी परेशानियों को खत्म कर देगा, इस तरह से इस्तेमाल करें!
मरने से पहले डॉक्टर की पत्नी ने लिखी सात पन्नों में दर्दभरी दास्तान और फिर...
राजस्थान में हैं 5000 साल पुराना मंदिर, जहां भोलेनाथ ने गिराए थे आंसू, वीडियो में जानें इससे जुड़ी पौराणिक कथा
राजस्थान में हैं 5000 साल पुराना मंदिर, जहां भोलेनाथ ने गिराए थे आंसू, वीडियो में जानें इससे जुड़ी पौराणिक कथा
आज का मीन राशिफल, 20 अप्रैल 2025 : अचानक धन लाभ के आसार, मनोरंजन के साधनों में होगा इजाफा