तेहरान, 28 अक्टूबर . ईरानी President मसूद पेजेशकियन ने Pakistan और अफगानिस्तान के बीच जारी संघर्ष को खत्म करने के लिए मदद की पेशकश की है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पेजेशकियन ने Tuesday को कहा कि तेहरान मध्यस्थता के लिए तैयार है.
इस्लामिक रिपब्लिक न्यूज एजेंसी (आईआरएनए) की रिपोर्ट के अनुसार, पेजेशकियन ने Tuesday को तेहरान में चौथे ईसीओ इंटीरियर मिनिस्टर्स मीटिंग से इतर Pakistan के गृह मंत्री मोहसिन नकवी के साथ एक बैठक के दौरान ये बातें कहीं.
उन्होंने क्षेत्र में तनाव कम करने और टकराव से बचने के प्रयासों की जरूरत पर जोर दिया और Pakistan और अफगानिस्तान के बीच विवादों को सुलझाने के लिए ईरान की तैयारी जाहिर की. उन्होंने आगे कहा, “आज, हम मुस्लिम देशों को इकट्ठा होकर अपने दुश्मनों के खिलाफ एक दूजे के साथ खड़ा होना पड़ेगा, ये बहुत जरूरी हो गया है.”
ईरानी President की ये टिप्पणियां ऐसे समय आई हैं जब इस्तांबुल में Pakistan और अफगानिस्तान के प्रतिनिधिमंडलों के बीच बातचीत का नवीनतम दौर किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाया है, जिसमें मध्यस्थों ने सुरक्षा चिंताओं पर किसी भी समझौते में बाधा डालने वाले कई मतभेदों को कारण बताया है.
क्षेत्रीय मध्यस्थता प्रयासों के बावजूद, लगातार तीन दिनों तक चली Pakistan और अफगानिस्तान के बीच बातचीत में कोई सफलता नहीं मिली. मध्यस्थों ने माना कि दोनों देशों के रुख में काफी अंतर था क्योंकि दोनों पक्षों की उम्मीदों और प्राथमिकताओं में मतभेद थे. अफगानिस्तान की प्रमुख समाचार एजेंसी खामा प्रेस ने जियो न्यूज की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि इन मतभेदों के कारण दोनों देशों के अधिकारी बातचीत के दौरान कोई प्रगति नहीं कर पाए.
Pakistan ने ज़ोर देकर कहा है कि तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के खिलाफ कार्रवाई करना और इस समूह के लड़ाकों को अफगानिस्तान में पनाह लेने से रोकना किसी भी समझौते के लिए महत्वपूर्ण शर्तें हैं. Pakistan टीटीपी विद्रोह को अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सीधा खतरा मानता है.
विश्लेषकों ने कहा है कि बातचीत की विफलता दोनों देशों के बीच अविश्वास को दिखाती है और सीमा पार उग्रवाद को रोकने में कठिनाई को दर्शाती है. उन्होंने चेतावनी दी है कि लंबे समय तक गतिरोध से दोनों देशों में अस्थिरता का खतरा है.
सीमा पर झड़पों के बाद, इस्लामाबाद ने चेतावनी दी है कि अगर टीटीपी आतंकवादियों के हमले जारी रहे तो वह अफगान क्षेत्र के अंदर सैन्य अभियान जारी रखेगा. सुरक्षा अधिकारियों ने जोर दिया है कि सीमा पर लोगों और सैन्य ठिकानों की रक्षा के लिए निर्णायक कार्रवाई जरूरी है.
Pakistan-अफगानिस्तान बातचीत का पहला दौर, जिसकी मध्यस्थता कतर और तुर्की ने मिलकर की थी, 18-19 अक्टूबर को दोहा में हुआ था.
जब दोनों प्रतिनिधिमंडल शांति वार्ता के दूसरे दौर के लिए इस्तांबुल में मिले, तो Pakistan के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने आक्रामक बयानबाजी जारी रखते हुए काबुल को चेतावनी दी कि अगर बातचीत विफल रही तो “ओपन वॉर” होगा.
Pakistanी मीडिया ने बताया कि इस्लामाबाद एक “थर्ड-पार्टी ओवरसाइट स्ट्रक्चर” भी स्थापित करना चाहता है, जिसकी सह-अध्यक्षता संभावित रूप से तुर्की और कतर करेंगे.
–
केआर/
You may also like

राफेल फाइटर जेट से ग्रिपेन, F-16 तक... 250 लड़ाकू विमानों की महाडील की तैयारी में यूक्रेन, पुतिन को हराने जेलेंस्की का नया मिशन!

Bigg Boss 19 LIVE: मृदुल और फरहाना की हुई गंदी लड़ाई, कुनिका पर बरस पड़े गौरव खन्ना

'नीतीश ही मुख्यमंत्री हैं ... यहां कोई भ्रम नहीं', अमित शाह ने किया एनडीए के दो तिहाई बहुमत से बिहार चुनाव जीतने का दावा

लखनऊ में पेशाब कांड पर फिर भड़का आक्रोश, काकोरी थाने का घेराव कर कार्यकर्ताओं ने की सख्त कार्रवाई की मांग

गाजा पर इजरायल का भीषण हमला, ट्रंप के गाजा पीस प्लान पर क्यों उठे सवाल... भारतीय एक्सपर्ट ने समझाया




