Mumbai , 9 सितंबर . अभिनेत्री कावेरी प्रियम “ये रिश्ते हैं प्यार के” और “जिद्दी दिल माने ना” जैसे धारावाहिकों में यादगार अभिनय के लिए मशहूर हैं. इन दिनों वो यूट्यूब पर स्ट्रीम हो रहे शो “दूरियां” में सोनिया का किरदार निभाती दिखाई दे रही हैं.
कावेरी प्रियम ने यह किरदार क्यों चुना और यह उनके दूसरे किरदारों से कैसे अलग है, उन्होंने एक इंटरव्यू में इसके बारे में बताया.
अभिनेत्री इस शो में एक ऐसी महिला का रोल प्ले कर रही हैं, जो प्रोफेशनल लाइफ में तो बड़ी मजबूत है, लेकिन पर्सनल लाइफ में काफी संघर्ष करती है.
कावेरी प्रियम ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, “सोनिया के किरदार की जटिलता ने मुझे इसकी तरफ तुरंत आकर्षित किया. वह न सिर्फ एक मजबूत महिला है, बल्कि एक तरीके से कमजोर भी है. पेशेवर तौर पर वह महत्वाकांक्षी और आत्मविश्वासी है, लेकिन निजी जिंदगी में वह असुरक्षित और बेहद भावुक है. इस किरदार का यही द्वंद्व उसे मेरे लिए आकर्षक बनाता है.”
कावेरी मानती हैं कि सोनिया के किरदार के लिए तैयारी करने का मतलब था कि उन असली महिलाओं को देखना जो काम पर अपनी ताकत और घर पर अपनी कमजोरी के बीच संतुलन बनाए रखती हैं.
उन्होंने बताया कि इस तरह के किरदार निभाना उन्हें पसंद हैं, जो उन्हें कुछ नया करने की चुनौती दे.
कावेरी ने कहा, “मैं जानबूझकर स्क्रीन पर खुद को दोहराने से बचती हूं. सोनिया ने मुझे एक ही भूमिका में महत्वाकांक्षा, जुनून, कमजोरी और दिल टूटने का अहसास दिखाने का मौका दिया. मैं कई परतों वाली खामियों से भरे किरदारों और ऐसी कहानियों को तलाशना पसंद करती हूं, जो मुझे चुनौती दें, फिर चाहे वो फिल्म, ओटीटी, या टीवी किसी से भी जुड़े क्यों न हों. आगे भी मैं खुद को चुनौती देने वाले किरदार निभाना चाहूंगी.”
“दूरियां” एक यूट्यूब सीरीज है, जिसे जार पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है. यह यूट्यूब पर स्ट्रीम हो रही है. इसमें कावेरी प्रियम के किरदार को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इसके निर्देशक मोहित झा हैं.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
अब पाकिस्तान-अफगानिस्तान संघर्ष को सुलझाएंगे ट्रंप! बोले- 'मैं युद्ध खत्म कराने में माहिर हूं'
इस वजह से लड़कियां खुद से छोटी उम्र` के लड़कों से करना चाहती हैं शादी, होते हैं ये फायदे
Choti Diwali 2025: नरक चतुर्दशी पर करें ये खास पूजा, दूर होगा अकाल मृत्यु का डर
Vastu Tips : घर में आएगी खुशियां और बरसने लगेगा पैसा, बस ये 5 आसान वास्तु टिप्स आज़माएं
Durgapur rape case: ममता बनर्जी के बयान पर भड़की भाजपा, कहा- नारीत्व के नाम पर हैं कलंक