चेन्नई, 12 मई . साल 2023 में आई निर्माता-निर्देशक विनायक चंद्रशेखरन की सुपरहिट फिल्म ‘गुड नाइट’ को रिलीज हुए दो साल हो चुके हैं. इस मौके पर गणेशन ने आभार व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर नोट शेयर किया, जिसमें उनकी फिल्म की टीम के साथ ही दर्शकों का भी आभार जताया गया.
अभिनेता मणिकंदन और रघुनाथ स्टारर फिल्म के दो साल पूरे होने के अवसर पर फिल्म निर्माता युवराज गणेशन ने आभार व्यक्त करने और दर्शकों को धन्यवाद देने के लिए एक्स हैंडल का सहारा लिया.
उन्होंने लिखा, “दो साल पहले, हमने सपने देखने की हिम्मत की… आज ‘गुड नाइट’ को रिलीज हुए दो साल हो चुके हैं, एक ऐसा पल जिसने हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी. यह हमारे प्रोडक्शन हाउस के दो अविश्वसनीय साल को पूरा करता है. यह एक ऐसा सफर रहा, जो किसी और चीज से नहीं बल्कि उम्मीद से शुरू हुआ. कोई बड़ा बजट नहीं. कोई इंडस्ट्री का समर्थन नहीं. बस हमारे पास शुरुआत करने के लिए कुछ था तो वो था विश्वास.”
समर्थन करने वाले हर व्यक्ति का आभार जताते हुए निर्माता ने कहा, “हम पर विश्वास करने वाले, हमारे साथ खड़े रहने वाले, हमें गाइड करने वाले, हमारे साथ काम करने वाले या अपने विनम्र शब्दों से हमें प्रोत्साहित करने वाले लोगों का धन्यवाद. हम दिल से आपका शुक्रिया अदा करते हैं. हमारे साथ ही आप भी इस यात्रा, इस सपने और सफलता का हिस्सा रहे.”
उन्होंने आगे लिखा, “हमारी टीम, हमारे परिवारों, हमारे शुभचिंतकों, आपका प्यार हमारे लिए बहुत मायने रखता है. आपका भरोसा हमें हर दिन आगे बढ़ने की ताकत और ऊर्जा देता है. हमारे पास अभी बहुत कुछ है. यहां और कहानियां, और सपने, और उम्मीदों के साथ आपके लिए ढेरों प्यार है.”
निर्देशक विनायक चंद्रशेखरन की ‘गुड नाइट’ साल 2023 में तमिल फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी. रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खूब प्यार मिला.
–
एमटी/
You may also like
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की मुंबई एयरपोर्ट पर शानदार उपस्थिति
₹33,92,91,60,000 का तोहफा… डोनाल्ड ट्रंप को मिलने वाला है सबसे महंगा गिफ्ट! कौन लुटा रहा इतना पैसा….
जम्मू में फिर ड्रोन हमलाः भारत ने मार गिराएः 5 से 7 धमाके, फिर ब्लैकआउट लागू-जाना ताजा अपडेट….
शराब पीने की आदत: हैवी ड्रिंकिंग के प्रभाव और सीमाएं
शादीशुदा प्रेमिका और वो, ब्वायफ्रेंड के साथ चैटिंग देख भड़का प्रेमी, फिर…….