Mumbai , 27 सितंबर . Mumbai Police ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए India में अवैध रूप से रह रहे कुल 5 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है. यह कार्रवाई जोगेश्वरी Police स्टेशन Police ने की.
Police को जानकारी मिली थी कि एक बांग्लादेशी नागरिक Mumbai के जोगेश्वरी इलाके में आने वाला है. इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए Police ने जाल बिछाया और जोगेश्वरी ईस्ट स्थित एमएमआरडीए कॉलोनी के सामने से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा.
Police ने जब उसका नाम और पता पूछा तो उसने अपना नाम सलीम बलाई मोल्ला बताया, जिसकी उम्र 38 साल है. प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो गया कि वह बांग्लादेश का नागरिक है और India में अवैध रूप से रह रहा है. सलीम की गिरफ्तारी के बाद Police ने उससे गहन पूछताछ जारी रखी है.
पूछताछ के दौरान सलीम ने यह खुलासा किया कि उसके साथ और भी चार बांग्लादेशी नागरिक Mumbai में अवैध रूप से रह रहे हैं. इस जानकारी के आधार पर जोगेश्वरी Police ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाकी चार बांग्लादेशी नागरिकों को भी अलग-अलग स्थानों से हिरासत में ले लिया.
फिलहाल Police ने इन पांचों विदेशी नागरिकों को कस्टडी में रखा है और अब उनके खिलाफ आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सभी के दस्तावेज की जांच की जा रही है और India में घुसपैठ के कारणों को भी खंगाला जा रहा है.
Mumbai Police ने बताया कि सभी बांग्लादेशी नागरिकों को डिपोर्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. Police का कहना है कि इस तरह की कार्रवाइयों का उद्देश्य शहर में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान करना और उन्हें देश से बाहर भेजना है.
Police अधिकारियों का कहना है कि आगे भी ऐसे ऑपरेशन जारी रहेंगे ताकि Mumbai को अवैध गतिविधियों से सुरक्षित रखा जा सके.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like
4 मिनट की कॉल में अमेरिकी कंपनी ने भारतीय कर्मचारियों को निकाला, सवाल पूछने का मौका भी नहीं दिया
IBPS PO परीक्षा 2025: मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी
Chor bazzar: इस शहर में हैं देश` का सबसे बडा चोर बाजार यहां कौडी के भाव बिकता हैं ब्रांडेड सामान
job news 2025: इस बैंक में निकली हैं भर्ती, कर दें आप भी इस तारीख तक आवेदन
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत