वेरावल, 6 अक्टूबर . Gujarat के वेरावल शहर के खारवाड इलाके में Sunday देर रात आजाद चौक पर एक तीन मंजिला जर्जर इमारत अचानक ढह गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं.
मृतकों में दिनेश प्रेमजी जंगी (34 वर्ष), उनकी मां देवकीबेन शंकरभाई सुयानी और उनकी बेटी जशोदाबेन शंकरभाई सुयानी शामिल हैं.
हादसा उस समय हुआ जब नवरात्रि के चलते इलाके में लोग सड़कों पर घूम रहे थे. दिनेश अपनी मां और बेटी के साथ बाइक पर इमारत के पास खड़े थे, तभी इमारत ढह गई और तीनों मलबे में दब गए. हादसे में दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी मां और बेटी को मलबे से निकाला गया, लेकिन उनकी भी जान नहीं बचाई जा सकी. दो अन्य लोगों को मलबे से जीवित निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय Police, नगर पालिका और खारवाड समुदाय के युवाओं ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया. यह अभियान सुबह 4:30 बजे तक चला, जिसमें मलबे से तीन शव और दो घायलों को निकाला गया. Police के अनुसार, यह इमारत करीब 80 साल पुरानी थी और लंबे समय से जर्जर हालत में थी. इसके बावजूद इसमें कोई मरम्मत नहीं की गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ.
हादसे की खबर फैलते ही खारवाड और आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जर्जर इमारतों की जांच और सुरक्षा उपायों को लागू करने की मांग की है. Police ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इमारत के मालिक से पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच में लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है. प्रशासन ने लोगों से ऐसी पुरानी और कमजोर इमारतों के आसपास सावधानी बरतने की अपील की है.
–
एसएचके/एएस
You may also like
शिवपुरी : करवा सजाओ प्रतियोगिता में नंदिनी शाक्य ने किया पहला स्थान
राजगढ़ः आईपीएल ट्रायल के लिए पूणे जाएंगे गजेन्द्र
Chief Election Commissioner Press Conference : वोटर लिस्ट में जुड़वाने को लेकर चुनाव आयुक्त ने दी जानकारी, SIR की आलोचना करने वालों को भी दिया जवाब
कबाड़ी से 500 रु में कुर्सी` खरीदी` और 16 लाख रुपए कमा लिए: जानिए कैसे एक महिला ने कर दिया ये कमाल
50 ओवर में ठोके 564 रन, फिर 477 के बड़े अंतर से जीत, एबीडी ने ठोका दोहरा शतक