नासिक, 4 अक्टूबर . Maharashtra के कई जिलों में हाल ही में हुई भारी बारिश के बाद से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. इसी बीच, लोगों की मदद के लिए Police भी आगे आई है.
नासिक में नासिक ग्रामीण Police बल ने राज्य Government को पांच लाख रुपए की राशि सौंपी है. यह राशि Saturday को नासिक Police अधीक्षक बालासाहेब पाटिल की तरफ से Chief Minister देवेंद्र फडणवीस को सामाजिक उत्तरदायित्व निधि के अंतर्गत सौंपी गई.
बता दें कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में हाल ही में हुई भारी बारिश और बाढ़ की वजह से किसानों एवं पशुधन को व्यापक नुकसान हुआ है. इस कठिन समय में नासिक ग्रामीण Police बल ने न केवल विषम परिस्थितियों में अपनी ड्यूटी निभाई, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व का भी परिचय दिया.
किसानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए और आपदा से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए नासिक ग्रामीण Police के अधिकारियों और कर्मचारियों के स्वैच्छिक योगदान से यह निधि एकत्र की गई.
Mumbai में आयोजित कार्यक्रम के दौरान Police अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने यह राशि Chief Minister देवेंद्र फडणवीस को सौंपी. Chief Minister ने नासिक ग्रामीण Police बल की इस सामाजिक पहल और आपदा के समय निभाई गई जिम्मेदारी की सराहना की. यह निधि राज्य के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए उपयोग में लाई जाएगी.
इससे पहले, Maharashtra के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा था कि सभी लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाके में जाना चाहिए. बाढ़ पीड़ितों को अभी मदद की आवश्यकता है. उन पर बड़ा संकट है. Prime Minister Narendra Modi हमेशा किसानों के साथ खड़े हैं. केंद्र और राज्य Government की तरफ से जो भी मदद होगी, किसानों को दी जाएगी. उन्होंने ये भी कहा था कि वहां जाकर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए.
एकनाथ शिंदे ने आगे कहा था कि हमारे मंत्री, सांसद और विधायकों ने अपने एक महीने का वेतन वहां के लोगों को देने का निर्णय लिया है. सभी लोगों को अपना-अपना योगदान देना चाहिए. अन्नदाताओं के साथ Government खड़ी है.
–
एमएस/पीएसके
You may also like
Rajasthan: कफ सिरप पर डॉक्टर का चौंकाने वाला खुलासा, टेस्ट के लिए ली दवा, 3 घंटे रहे बेहोश
Honeymoon Destination- भारत के सबसे लोकप्रिय हनीमून डेस्टिनेशन, जानिए इनके बारे में
राजस्थान में शहरी विकास को नई दिशा, भजनलाल सरकार के प्रयास से 18 लाख लोग होंगे लाभान्वित
India vs AUS Series- BCCI ने टेस्ट के बाद वनडे से भी रोहित शर्मी से छिनी कप्तानी, जानिए कैसा रहा कप्तान के रूप में हिटमैन का सफर
जयपुर के SMS अस्पताल में रोबोटिक तकनीक से किडनी ट्रांसप्लांट, मां ने बेटे को दिया जीवनदान