Next Story
Newszop

केंद्रीय मंत्री सिंधिया की कई बड़ी घोषणाएं, शिवपुरी को जल्द मिलेगी सीवर समस्या से निजात

Send Push

शिवपुरी, 18 मई . केंद्रीय मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में भाग लिया. बैठक में जिले में चल रही विकास परियोजनाओं की गहन समीक्षा की गई और कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं.

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया कि शिवपुरी की बहुप्रतीक्षित सीवर परियोजना को स्वीकृति मिल चुकी है. इस परियोजना के लिए कलेक्टर, पीएचई विभाग और नगर पालिका संयुक्त रूप से सर्वे कर कार्य प्रारंभ करेंगे. एयरपोर्ट निर्माण को लेकर उन्होंने बताया कि आवश्यक भूमि आवंटन हेतु वन विभाग की स्वीकृति अंतिम चरण में है और इसे शीघ्र पूर्ण कर निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त किया जाएगा. जिला अस्पताल के 400 बेड को बढ़ाकर 600 और राजमाता सिंधिया मेडिकल कॉलेज के 400 बेड को बढ़ाकर 650 किया जाएगा, जिससे चिकित्सा सुविधाएं बेहतर होंगी. 25 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा शिवपुरी-झांसी लिंक रोड अब अंतिम चरण में है और शीघ्र जनता को समर्पित किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि कोलारस क्षेत्र में 145 करोड़ रुपए की लागत से लघु सिंचाई परियोजना शुरू की गई है, जिससे 25 गांव लाभान्वित हो रहे हैं. बिजरौनी क्षेत्र में 20 करोड़ की नई परियोजना से 450 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई संभव होगी. साथ ही, चांदपाठा झील रिसाव को रोकने हेतु 71 करोड़ रुपए की परियोजना को मंजूरी मिली है.

स्व-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को अदाणी समूह के सीएसआर फंड के माध्यम से आर्थिक सहयोग और सशक्तीकरण प्रदान किया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री ने भू-माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रशासन जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करे.

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 50 करोड़ रुपए की राशि का उपयोग पूर्ण पारदर्शिता और जनहित को ध्यान में रखकर किया जाएगा. पीएचईडी, बिजली विभाग और सीवर से संबंधित समस्याओं की साप्ताहिक रिपोर्ट सीधे केंद्रीय मंत्री को भेजे जाने के निर्देश भी दिए गए हैं.

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में सिंधिया ने कहा कि वह शिवपुरी के समग्र विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और आने वाले समय में जनता को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा.

डीएससी/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now