New Delhi, 19 सितंबर . उद्योग सूत्रों के अनुसार, India में एप्पल की आईफोन 17 सीरीज की प्रीबुकिंग आईफोन 16 सीरीज के स्तर को भी पार कर गई है. कुल बिक्री में नई सीरीज की हिस्सेदारी 15 से 16 प्रतिशत होने का अनुमान है.
विश्लेषकों के अनुसार, आईफोन 17 प्रो मॉडल कम सप्लाई के बावजूद नई आईफोन सीरीज की प्रीबुकिंग एप्पल के लिए India में मजबूत दिवाली तिमाही का संकेत देती है
आंकड़ों से संकेत मिलता है कि 2025 में जुलाई-सितंबर की अवधि में India में कुल आईफोन शिपमेंट 50 लाख यूनिट को पार कर जाने की उम्मीद है. एप्पल ने 2024 की तीसरी तिमाही में लगभग 40 लाख आईफोन शिप किए, जिनमें कुल बिक्री में नई मॉडल का 10 प्रतिशत योगदान रहा.
विश्लेषकों ने कहा कि आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स की मांग विशेष रूप से अधिक है, जिससे लॉन्च के शुरुआती हफ्तों में सप्लाई में कमी की संभावना पैदा हो रही है.
अपग्रेडेड 256 जीबी स्टोरेज वाले बेस मॉडल के प्री-ऑर्डर में भारी उछाल आया है, जिसमें ‘कॉस्मिक ऑरेंज’ सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला रंग है.
उन्होंने बताया कि बेस वेरिएंट को 256 जीबी में अपग्रेड किया गया है, जिससे यह पिछले साल के लॉन्च की तुलना में बेहतर वैल्यू-फॉर-मनी है.
आईफोन 17 सीरीज आज से India में बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुकी है.
आईफोन 17 सीरीज आज से India में बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुकी है. एप्पल के लेटेस्ट लाइनअप में आईफोन 17 के (256 जीबी वेरिएंट) की शुरुआती कीमत 82,900 रुपए है.
आईफोन एयर के 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपए, 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपए और 1 टीबी वेरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपए रखी गई है.
इसी तरह, आईफोन 17 प्रो के 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपए, 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,54,900 रुपए और 1 टीबी वेरिएंट की कीमत 1,74,900 रुपए रखी गई है.
आईफोन 17 प्रो मैक्स के 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपए, 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,69,900 रुपए, 1 टीबी वेरिएंट की कीमत 1,89,900 रुपए और 2 टीबी वेरिएंट की कीमत 2,29,900 रुपए रखी गई है.
रिटेलर्स संकेत देते हैं कि बेस मॉडल व्यापक रूप से उपलब्ध होंगे, जबकि प्रो और प्रो मैक्स की उपलब्धता काफी सीमित है, जो सामान्य डिलीवरी का केवल लगभग 10 प्रतिशत ही है. इस कमी के कारण काला बाज़ार में 10-20 प्रतिशत तक प्रीमियम बढ़ रहा है.
विश्लेषकों ने बताया कि iPhone 16, 2025 की पहली छमाही में India का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल था, जिसने प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में 96.50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की.
इसके अलावा, एप्पल के India में अब कुल चार रिटेल स्टोर खुल चुके हैं.
एप्पल ने हाल ही में India में अपने खुदरा विस्तार के तहत Bengaluru और पुणे में दो नए स्टोर खोले हैं.
India एप्पल के मैन्युफैक्चरिंग प्लान का केंद्र भी बनता जा रहा है, जहां अब हर पांच में से एक आईफोन का उत्पादन देश में हो रहा है.
–
एसकेटी/
You may also like
Women's World Cup 2025: टॉस पर मचा बवाल! भारत-पाकिस्तान मैच में रेफरी की गलती ने बढ़ाया विवाद
Bihar Election 2025: ईवीएम में रंगीन फोटो, पोस्टल बैलेट को लेकर नया नियम... बिहार चुनाव में पहली बार दिखेंगे ये 17 बड़े बदलाव
100 साल पहले हुई थी वाघ बकरी` चाय की स्थापना उच्च – नीच के भेदभाव के खिलाफ देती है संदेश
5 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
अपनी जन्म तारीख से जानें आपके इष्ट` देवता कौन हैं जिनकी पूजा से दूर होंगे सभी दुख