बारामूला, 1 नवंबर . जम्मू-कश्मीर Police ने Saturday को एक बड़ी सफलता हासिल की. Police ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो पिछले 23 वर्षों से फरार था और गिरफ्तारी से बचता फिर रहा था.
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बशीर अहमद शाह, पुत्र गुलाम मोहम्मद शाह उर्फ गुली शाह, निवासी नैदखाह सुम्बल के रूप में हुई है. साल 2003 में दर्ज एक आपराधिक मामले में वह वांछित था. Police के अनुसार, आरोपी लंबे समय से छिपकर रह रहा था और कई बार अपनी पहचान बदलकर Police से बचने की कोशिश कर चुका था.
बारामूला Police की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक रणनीतिक अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार किया. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक दंडाधिकारी, तंगमार्ग की अदालत में पेश किया गया.
Police की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दो दशकों से ज्यादा समय तक फरार रहने के बाद, आरोपी को आखिरकार Police टीम ने ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद, उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट, तंगमर्ग की अदालत में पेश किया गया. बारामूला Police ने आगे कहा कि सभी फरार आरोपियों और अपराधियों को कानून के तहत न्याय दिलाया जाएगा.
बारामूला Police ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “बारामूला Police ने 23 साल से फरार आरोपी को पकड़ा. एक बड़ी सफलता में बारामूला Police ने बशीर अहमद शाह को गिरफ्तार किया, जो 2003 से केस First Information Report नंबर 49/2003 यू/एस 379 आरपीसी, पीएस तंगमर्ग में वांटेड था. आरोपी 23 साल से गिरफ्तारी से बच रहा था और उसे कोर्ट के सामने पेश किया गया.”
–
पीएसके/डीकेपी
You may also like

3000 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी, सख्ती से निपटेंगे... 'डिजिटल अरेस्ट स्कैम' पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिए क्या निर्देश?

शाहरुख खान को पहले नैशनल अवॉर्ड नहीं मिलने का है दुख, बोले- मैं बहुत मेहनत करता हूं, कभी-कभी मुझे बुरा लगता

TTP ने पाकिस्तान की जमीन पर किया जिन्ना की तस्वीर का अपमान, जूतों से मारा, खैबर पख्तूनख्वा की घटना

महिला पर्यटक उत्पीड़न मामला: केरल पुलिस के दो कर्मी सस्पेंड, हिरासत में दो टैक्सी ड्राइवर

हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, नए साल से बढ़ेगा वेतन!




