Next Story
Newszop

एशिया कप : हैंडशेक विवाद के बीच टीम इंडिया को 'लूजर' कहने के झूठे दावों पर भड़के पोंटिंग

Send Push

New Delhi, 16 सितंबर . पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने Pakistan के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों की तरफ से हाथ मिलाने की अनदेखी पर टिप्पणी करने के झूठे आरोप का खंडन किया है.

भारत-Pakistan के बीच Sunday को एशिया कप 2025 का हाई-वोल्टेज मैच खेला गया, जिसमें मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ी विपक्षी खिलाड़ियों से हाथ मिलाए बिना ही सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गए थे.

इसके बाद, social media पर एक बयान वायरल हुआ, जिसमें कहा गया कि पोंटिंग ने मैच के बाद Pakistanी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के लिए ड्रेसिंग रूम से बाहर न निकलने पर भारतीय खिलाड़ियों के व्यवहार की आलोचना की.

‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ के अनुसार, social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कुछ यूजर्स ने झूठा दावा किया कि रिकी पोंटिंग ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ पर कहा था, “यह मैच हमेशा याद रखा जाएगा, जिसमें India ‘बिग लूजर’ साबित हुआ. Pakistanी टीम ने अंत में हाथ मिलाने की इच्छा जताकर खुद को ‘जेंटलमैन गेम’ का असली चैंपियन साबित किया, जबकि India लूजर नजर आया.”

इस कथित बयान के वायरल होते ही भारतीय फैंस भड़क गए. इसके बाद पोंटिंग को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.

इस पर स्पष्टीकरण देते हुए, पोंटिंग ने ‘एक्स’ पर एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया, “social media पर मेरे नाम से कुछ टिप्पणियां की जा रही हैं, इसकी मुझे जानकारी है. मैंने वह बयान नहीं दिए हैं. सच में मैंने एशिया कप को लेकर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है.”

भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने से Pakistan क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) तिलमिलाया हुआ है. बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है. इसके साथ ही बोर्ड ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को भी हटाने की मांग की. पीसीबी ने कहा है कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो वह एशिया कप 2025 में अपने अगले मैच का बहिष्कार करेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी ने पीसीबी की मांग को आधिकारिक तौर पर खारिज कर दिया है.

आरएसजी

Loving Newspoint? Download the app now