Lucknow, 7 अक्टूबर . कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने दावा किया है कि बिहार में 14 नवंबर को बिहार से अचेत अवस्था में बड़े Chief Minister नीतीश कुमार की Government जाएगी और सचेत इंडिया गठबंधन की Government बनेगी.
से बातचीत में कांग्रेस नेता ने कहा कि 6 अक्टूबर को बिहार चुनाव की डेट घोषित हो गईं और चुनाव आयोग ने हमारे किसी भी सवाल का जवाब दिए बगैर तारीख घोषित कर दी.
सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि चुनाव आयोग ने यह नहीं बताया कि जब 16 लाख नए आवेदन आए थे तो 21 लाख नए वोटर कैसे जुड़ गए हैं. चुनाव आयोग ने यह नहीं बताया कि जो मृत हैं वे वोटर लिस्ट में जीवित क्यों हैं. उन्होंने कहा कि चूंकि तारीखों का ऐलान हो चुका है तो मैं बस इतना कहूंगा कि 14 तारीख को बदलाव की बयार आएगी. चुनाव में अचेत नीतीश कुमार की Government जाएगी और सचेत इंडिया गठबंधन की Government आएगी.
-मैटराइज सर्वे पर उन्होंने कहा कि हम किसी सर्वे को नहीं मानते हैं. हम जनता को मानते हैं और बिहार में 14 नवंबर को इंडिया ब्लॉक की Government बनने वाली है.
राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव के पोस्ट पर उन्होंने कहा कि वे वन लाइनर कहने में माहिर हैं. बिहार में वोट चोरी के मुद्दे के बाद अब उनका वन लाइनर गांव-गांव में गूंजने वाला है. इंडिया गठबंधन की Government बनेगी.
उत्तराखंड Government की ओर से मदरसा बोर्ड को लेकर Government के फैसले पर कांग्रेस नेता ने कहा कि इस मामले में कानून क्या कहता है, मदरसा बोर्ड की प्रबंधन समिति क्या कहती है, इसे देखना होगा. अगर इसके खिलाफ लोग कानून का दरवाजा खटखटाएंगे तो निश्चित रूप से कानून उनकी पूरी मदद करेगा.
कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि देश में एक संविधान है, देश में एक कानून है और देश कानून से चलता है, भारतीय जनता पार्टी की मंशा से नहीं. हमें पूरी उम्मीद है कि Supreme court और हाईकोर्ट इसका संज्ञान लेंगे.
पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि मुझे दुख के साथ कहना पड़ता है कि यूपी में एक दलित युवक की हत्या हो जाती है, लेकिन उस ओर ध्यान नहीं जाता है.
चीफ जस्टिस पर हमले की कोशिश पर उन्होंने कहा कि पूरे विपक्ष ने एक स्वर में इस घटना की निंदा की है. जब हमने निंदा की तो इसके बाद पीएम मोदी की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई.
Jharkhand में तीन कफ सिरप पर लगे बैन पर उन्होंने कहा कि जितनी भी कार्रवाई है, यह केंद्रीय स्तर पर होनी चाहिए. Government को बताना होगा, कंपनी मालिकों से कौन सा बॉन्ड लिया है.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
उज्जैनः कफ सीरप पर प्रतिबंध, ड्राप को लेकर संशय !
सिवनीः थाना लखनवाड़ा पुलिस ने ग्राम मड़वा हत्या कांड का किया खुलासा, आरोपित पहुंचा जेल
यूथ पार्लियामेंट में गूंजा पर्यावरण का मुद्दा, अभाविप ने दिया युवाओं को मंच
पूर्व में अपराधियों के खिलाफ चल रही कार्यवाहियां जारी रहेंगीं : नवागंतुक पुलिस कमिश्नर
बैंगलोर में सड़क पर बिखरी कीलें: पंक्चर गैंग का खतरनाक खेल