नई दिल्ली, 9 मई . सोने की कीमत में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली और कीमत घटकर 97,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के अनुसार, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 383 रुपए कम होकर 96,647 रुपए हो गई है, जो कि पहले 97,030 रुपए प्रति 10 ग्राम थी.
22 कैरेट के सोने की कीमत कम होकर 94,330 रुपए प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट के सोने की कीमत घटकर 86,020 रुपए प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट के सोने का दाम कम होकर 78,280 रुपए प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट के सोने का दाम कम होकर 62,340 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है.
हाजिर के साथ वायदा बाजार में भी गिरावट देखने को मिली है. गोल्ड के 5 जून 2025 का कॉन्ट्रैक्ट का भाव 0.05 प्रतिशत कम होकर 96,120 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, चांदी के 4 जुलाई 2025 का कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.20 प्रतिशत कम होकर 96,315 रुपए प्रति किलो हो गया है.
घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में कमी आई हो, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है और यह 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,328 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रहा है. कल सोने का भाव 3,300 डॉलर प्रति औंस के करीब था.
सोने के उलट हाजिर बाजारों में चांदी की कीमत में तेजी देखी जा रही है और यह 461 रुपए बढ़कर 95,686 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है. इससे पहले चांदी का भाव 95,225 रुपए प्रति किलो पर था.
सोने की कीमतों में इस साल की शुरुआत से ही तेजी बनी हुई है. 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव एक जनवरी को 76,162 रुपए था, जो कि 20,485 रुपए या 26.89 प्रतिशत बढ़कर 96,674 रुपए हो गया है.
–
एबीएस/
The post first appeared on .
You may also like
नाना पाटेकर के साथ पराई महिला को देख मनीषा कोईराला ने खो दिया था आपा, हाथापाई तक आ गई थी नौबत' ˠ
नाना पाटेकर की फिल्म 'परिंदा' में 17 थप्पड़ों की दिलचस्प कहानी
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में बस किराया पारदर्शिता पर सुनवाई, सरकार को मिला दो हफ्ते का समय
अवैध कब्जे से निपटने के लिए कानूनी उपाय: जानें क्या करें
चार साल के बच्चे ने अपने पिछले जन्म की कहानी सुनाई, माँ हैरान रह गई