गुवाहाटी, 4 सितंबर (Indias News): आगामी त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) ने 7 जोड़ी अतिरिक्त फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों का संचालन सितंबर से नवंबर तक विभिन्न मार्गों पर किया जाएगा.
ट्रेन संचालन का शेड्यूल-
ट्रेन संख्या 08047/08048 (शालिमार–रंगापाड़ा नॉर्थ–शालिमार): 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक, दोनों दिशाओं में 3-3 फेरे.
-
ट्रेन संख्या 03005/03006 (हावड़ा–लामडिंग–हावड़ा): 26 सितंबर से 29 नवंबर तक, दोनों दिशाओं में 10-10 फेरे.
-
ट्रेन संख्या 05742/05741 (न्यू जलपाईगुड़ी–गोमती नगर–न्यू जलपाईगुड़ी): 28 सितंबर से 3 नवंबर तक, दोनों दिशाओं में 6-6 फेरे.
-
ट्रेन संख्या 03129/03130 (कोलकाता–न्यू जलपाईगुड़ी–कोलकाता): 28 सितंबर से 24 नवंबर तक, दोनों दिशाओं में 10-10 फेरे.
-
ट्रेन संख्या 05738/05737 (न्यू जलपाईगुड़ी–नरकटियागंज–न्यू जलपाईगुड़ी): 28 सितंबर से 10 नवंबर तक, दोनों दिशाओं में 7-7 फेरे.
-
ट्रेन संख्या 05740/05739 (न्यू जलपाईगुड़ी–पटना जं.–न्यू जलपाईगुड़ी): 20 सितंबर से 8 नवंबर तक, दोनों दिशाओं में 8-8 फेरे.
-
ट्रेन संख्या 05734/05733 (किशनगंज–अमृतसर–किशनगंज): 2 अक्टूबर से 15 नवंबर तक, दोनों दिशाओं में 7-7 फेरे.
-
शालिमार–रंगापाड़ा नॉर्थ स्पेशल (08047): हर शुक्रवार को शाम 17:45 बजे शालिमार से रवाना होकर शनिवार 13:40 बजे रंगापाड़ा पहुंचेगी. वापसी ट्रेन (08048) हर शनिवार को 16:30 बजे रंगापाड़ा से चलेगी और रविवार 12:30 बजे शालिमार पहुंचेगी.
-
हावड़ा–लामडिंग स्पेशल (03005): हर शुक्रवार को सुबह 07:15 बजे हावड़ा से चलेगी और शनिवार सुबह 08:00 बजे लामडिंग पहुंचेगी. वापसी (03006) हर शनिवार को 11:00 बजे लामडिंग से रवाना होकर रविवार 12:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
-
न्यू जलपाईगुड़ी–गोमती नगर स्पेशल (05742): हर रविवार सुबह 07:00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना होगी और सोमवार सुबह 07:15 बजे गोमती नगर पहुंचेगी. वापसी (05741) सोमवार 09:40 बजे गोमती नगर से रवाना होकर मंगलवार सुबह 09:25 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी.
-
कोलकाता–न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल (03129): हर रविवार रात 23:40 बजे कोलकाता से रवाना होकर सोमवार सुबह 10:45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. वापसी (03130) सोमवार 12:45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना होकर मंगलवार रात 00:40 बजे कोलकाता पहुंचेगी.
-
न्यू जलपाईगुड़ी–नरकटियागंज स्पेशल (05738): हर रविवार 14:05 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना होगी और सोमवार सुबह 05:00 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी. वापसी (05737) सोमवार 07:00 बजे नरकटियागंज से रवाना होकर उसी दिन रात 21:30 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी.
-
न्यू जलपाईगुड़ी–पटना जं. स्पेशल (05740): हर शनिवार सुबह 05:00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना होकर शाम 17:40 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी (05739) शनिवार 19:30 बजे पटना से रवाना होकर रविवार 09:30 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी.
-
किशनगंज–अमृतसर स्पेशल (05734): हर गुरुवार सुबह 09:10 बजे किशनगंज से रवाना होकर शनिवार 00:10 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वापसी (05733) शनिवार 04:25 बजे अमृतसर से रवाना होकर रविवार 17:30 बजे किशनगंज पहुंचेगी.
You may also like
अंधे कत्ल का पर्दाफाश : घर में घुसकर युवती की गला रेतकर हत्या
Anveshi Jain ने 'गंदी बात' में दिए बोल्ड सीन से रातोंरात बनीं स्टार
Teachers Day: शिक्षकों की छिपी पीड़ा, तनाव प्रबंधन के 5 आसान तरीके जो बदल देंगे आपकी लाइफ!
गणेश उत्सव में भी थीम बना ऑपरेशन सिंदूर, युवाओं में राष्ट्र प्रेम सराहनीय : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मप्रः एक बगिया माँ के नाम के तहत पौधरोपण की जीवित्ता के लिए अधिकारी करेंगे मॉनीटरिंग