Mumbai , 7 अक्टूबर . मोना सिंह भारतीय मनोरंजन जगत में बहुमुखी प्रतिभा और सादगी की प्रतीक हैं. 8 अक्टूबर 1981 को Mumbai में जन्मीं मोना ने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की और आज वे छोटे पर्दे से लेकर सिल्वर स्क्रीन तक छाप छोड़ चुकी हैं.
एक मिडिल-क्लास पंजाबी परिवार में पली-बढ़ी मोना ने संघर्ष और मेहनत से Bollywood और ओटीटी में खास मुकाम हासिल किया है.
मोना का टेलीविजन सफर 2003 में ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ से शुरू हुआ था. इसके किरदार ‘जस्सी वालिया’ ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया. इस शो ने उनकी सादगी और अभिनय को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. इसके बाद मोना सिंह ने एक्टिंग के साथ ही कई टीवी शो होस्ट किए. यहां भी उन्होंने अपना दम दिखाया.
मोना ने 2008 में फिल्म ‘3 इडियट्स’ में छोटी लेकिन प्रभावी भूमिका से Bollywood में कदम रखा, जहां उनके किरदार ने दर्शकों का दिल जीता. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में छोटे और महत्वपूर्ण किरदार निभाए. वह ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘मुंज्या’ जैसी फिल्मों में अपने किरदार को यादगार बनाती दिखीं.
मोना सिंह कई वेब सीरीज में भी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं. ‘मेड इन हेवन’ की बुलबुल जौहरी हो या फिर ‘कालापानी’ की डॉ. सौदामिनी सिंह, हर किरदार में उन्होंने अपनी छाप छोड़ी. उनके बारे में लोग कहते हैं कि वह जिस भी किरदार को हाथ लगाती हैं, वह पर्दे पर हमेशा-हमेशा के लिए याद रह जाता है.
मोना सिंह की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है राजकुमार हिरानी की ब्लॉकबस्टर ‘3 इडियट्स’, जिसमें उन्होंने करीना कपूर की बड़ी बहन मोना सहस्रबुद्धे का किरदार निभाया. इस फिल्म से जुड़ा उनका किस्सा उनके प्रोफेशनलिज्म और समर्पण को दिखाता है, जहां एक छोटे से रोल के लिए उन्हें तकनीकी और भावनात्मक, दोनों ही चुनौतियों से गुजरना पड़ा.
इतनी बड़ी फिल्म में मोना सिंह का कुल शूटिंग शेड्यूल सिर्फ दो सप्ताह का था. इतने कम समय में उन्हें फिल्म के सबसे यादगार और भावनात्मक दृश्यों में से एक को निभाना था. इस सीन में वह बच्चे को मुश्किल परिस्थितियों में जन्म देती दिखाई देती हैं.
फिल्म में वह गर्भवती महिला का किरदार निभा रही थीं, इसलिए उन्हें एक विशेष प्रोस्थेटिक बेली पहनना पड़ा. इस लुक को हर दिन सही करना और इस वेशभूषा में अभिनय करना अपने आप में एक चुनौती थी.
यह सीन सिर्फ भावनात्मक ही नहीं, बल्कि तकनीकी रूप से भी जटिल था. फिल्म में आमिर खान का किरदार रैंचो वीडियो कॉल पर डिलीवरी कराता है. मोना को रैंचो के निर्देशों पर प्रतिक्रिया देनी थी और डिलीवरी की पूरी प्रक्रिया को एकदम रियल दिखाना था. इतने बड़े कलाकारों के साथ एक ही टेक में यह सब करना आसान नहीं था.
राजकुमार हिरानी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए मोना ने सीमित समय में ही अपने किरदार की ईमानदारी को निभाया. यह सीन फिल्म के लिए न सिर्फ आइकॉनिक बना, बल्कि, मेन टर्निंग प्वाइंट भी था.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
RPSC RAS Result 2025 OUT: राजस्थान आरएएस मेंस रिजल्ट जारी, कटऑफ के साथ देखें रोल नंबर वाइज लिस्ट
क्या खतरे में है ऋषभ पंत की जगह, क्यों मिल रहा है साई सुदर्शन को मौका, गौतम गंभीर के राइट हैंड ने हर सवाल का जवाब दिया
पाकिस्तान में 2025 तक हिंसा में खतरनाक वृद्धि देखी जाएगी: रिपोर्ट
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना बनी बलरामपुर की नई ऊर्जा क्रांति, लाभार्थी रोहित को बिल के बोझ से राहत
भजनलाल सरकार आपसी खींचतान और घोषणाओं तक सीमित, समस्याएं जस की तस: सचिन पायलट