चेन्नई, 19 अगस्त . तमिलनाडु सरकार के वित्त, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री थंगम थेन्नारासु और सांसद कनिमोझी ने Tuesday को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और तमिलनाडु के Chief Minister का एक पत्र सौंपा, जिसमें तमिलनाडु में ग्रामीण बुनियादी ढांचे और कूडल नगर बंदरगाह के विकास के लिए नाबार्ड बैंक से वित्तीय सहायता शीघ्र जारी करने का अनुरोध किया गया था.
सीएम स्टालिन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर थंगम थेनारासु की पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, “कन्याकुमारी जिले के मछुआरों ने मुझसे मुलाकात कर कोलाचेल फिशिंग हार्बर के विस्तार कार्य शुरू करने की मांग रखी है. मुझे पूरा भरोसा है कि केंद्र सरकार, खासकर वित्त मंत्री, तमिलनाडु की इस जायज मांग को स्वीकार करेगी और जरूरी धनराशि शीघ्र जारी करेगी.”
वहीं, तमिलनाडु के मंत्री थंगम थेनारासु ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में जानकारी दी कि Chief Minister स्टालिन ने वित्त मंत्री को लिखे पत्र में 2025-26 के लिए दो अहम योजनाओं के तहत धनराशि जारी करने का अनुरोध किया है, जिसमें ग्रामीण अवसंरचना विकास कोष के तहत 4,500 करोड़ रुपए और मत्स्य अवसंरचना विकास कोष के तहत कोलाचेल बंदरगाह विस्तार के लिए 350 करोड़ रुपए शामिल हैं.
उन्होंने पोस्ट में लिखा, “तमिलनाडु के Chief Minister एमके स्टालिन ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नाबार्ड बैंक के ग्रामीण अवसंरचना विकास कोष (आरआईडीएफ) के अंतर्गत 4,500 करोड़ रुपए और मत्स्य अवसंरचना विकास कोष (एफआईडीएफ) के अंतर्गत कुलचल मत्स्य बंदरगाह के विस्तार के लिए 350 करोड़ रुपए की धनराशि शीघ्र जारी करने का अनुरोध किया है.”
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, “तमिलनाडु सरकार की ओर से, संसदीय समिति की अध्यक्ष कनिमोझी करुणानिधि के साथ, हमने दिल्ली में माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री से मुलाकात की और उन्हें पत्र सौंपकर उचित धनराशि शीघ्र जारी करने का अनुरोध किया.”
कोलाचेल बंदरगाह कन्याकुमारी जिले का एक प्रमुख मत्स्य बंदरगाह है, जो हजारों मछुआरों की आजीविका से जुड़ा हुआ है. इसके विस्तार से न केवल मछुआरों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि समुद्री व्यापार और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like
इन राशियों के लिए लकी डे! 20 अगस्त राशिफल में छिपे हैं धन-दौलत के राज
जाकिर खान ने मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हिंदी शो करके रचा इतिहास
गेरार्ड पिके का नया सफर: ईस्पोर्ट्स की दुनिया में कदम
मप्रः माँ नर्मदा की पंच चौकी महाआरती में शामिल हुए राज्यपाल पटेल
मेष राशिफल 20 अगस्त 2025: आज मिलेगा धन और प्यार का डबल डोज!