कोलकाता, 5 अक्टूबर . पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग से BJP MP राजू बिष्ट ने Sunday को Chief Minister ममता बनर्जी को पत्र लिखकर अपील की कि पहाड़ी, तराई और डुआर्स क्षेत्रों में जारी संकट को ‘राज्य स्तरीय आपदा’ घोषित किया जाए.
क्षेत्र में बीते दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और भूस्खलन के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है.
BJP MP ने अपने पत्र में लिखा कि 4 और 5 अक्टूबर की रात को हुई भारी बारिश ने दार्जिलिंग की पहाड़ियों, तराई और डुआर्स इलाकों में भारी तबाही मचाई है. उन्होंने दावा किया कि इस आपदा में जान-माल की भारी क्षति हुई है. कई सड़कों और पुलों जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है, जबकि किसानों की फसलें और घर नष्ट हो गए हैं.”
बिष्ट ने Chief Minister से आग्रह किया कि राज्य Government केंद्र को नुकसान की पूरी जानकारी दे ताकि राहत और पुनर्वास के लिए अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराए जा सकें. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 2023 की तीस्ता बाढ़ को राज्य Government ने ‘आपदा’ घोषित नहीं किया था, जिसके कारण पीड़ितों को उचित मुआवजा और सहायता नहीं मिल सकी थी.
सांसद ने Chief Minister से अनुरोध किया कि इस बार ऐसी स्थिति न बने और सभी प्रभावित परिवारों को तत्काल वित्तीय सहायता और पुनर्वास उपलब्ध कराया जाए.
उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि Chief Minister पीड़ितों को हरसंभव राहत देंगी और केंद्र Government के साथ मिलकर क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण में तेजी लाएंगी.”
ताजा रिपोर्टों के अनुसार, अब तक भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं में कम से कम 20 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हैं. एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं.
एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की रिपोर्टों के अनुसार, कई स्थानों सरसली, जसबीरगांव, मिरिक बस्ती, धार गांव (मेची), नागराकाटा और मिरिक झील क्षेत्र से लोगों के मरने की सूचना मिली है.
उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने बताया कि जनहानि दुर्भाग्यपूर्ण है और मृतकों की संख्या में वृद्धि की आशंका है. उन्होंने कहा, “अभी तक मरने वालों की संख्या 20 है, लेकिन यह बढ़ भी सकती है.”
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like
Bihar Election 2025: ताजा सर्वे में हुआ अहम खुलासा, यह दो मुद्दे NDA के लिए बनेंगे बड़ी मुसीबत
महिला विश्व कप : सोफी डिवाइन ने खेली कप्तानी पारी, साउथ अफ्रीका को 232 रन का लक्ष्य
'10 मिनट में बन जाएगा स्वादिष्ट सूजा का हलवा, ठंडा होने पर भी सूखेगा नहीं' भरत की रसोई से मिली सीक्रेट रेसिपी
(अपडेट) जबरदस्त लिस्टिंग के बाद मानस पॉलिमर्स के शेयरों पर लगा लोअर सर्किट
लोन माफ कर दो हमारे, नहीं तो... मसूरी में दो बैंकों को मिले ईमेल, नीचे लिखे हैं 3 बीजेपी नेताओं के नाम!